27 जजों का तबादला: 19 सिविल सीनियर जज बने एडिशनल सेशन जज
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन और ट्रांसफर का आदेश जारी किया है।
File Photo
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन और ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 19 सिविल सीनियर जजों को एडिशनल सेशन जज बनाया गया है, वहीं 27 सीनियर सिविल जजों का तबादला किया गया है। इसके अलावा उच्च न्यायिक सेवा के अन्य अफसरों के तबादले का आदेश भी जारी हुआ है। ध्यान रहे कि राज्य शासन ने 12 अगस्त को 19 सीनियर सिविल जजों के प्रमोशन का आदेश जारी किया था।
प्रमोशन और नियुक्ति के साथ ही हाईकोर्ट से उनकी पोस्टिंग आदेश जारी करने की अनुशंसा की गई थी, जिस पर शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंसूर अहमद ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार रायपुर में राज्य उपभोक्ता फोरम में पदस्थ संयुक्त रजिस्ट्रार मोना चौहान को बिलासपुर में एडिशनल सेशन जज बनाया गया है।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 17 आरक्षकों का हुआ तबादला
वहीं 10 अगस्त को बालोद जिले में पुलिस ने एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जिले के विभिन्न थानों और शाखाओं के लिए ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में 3 निरीक्षक, 2 सहायक उपनिरीक्षक और 15 आरक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। इस बदलाव के तहत देवरी थाना प्रभारी, अजाक थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी समेत कई पदों पर नए अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है।