युवक ने इंद्रावती नदी में लगाई छलांग: एसडीआरएफ ने बचाई जान,अस्पताल में चल रहा इलाज

इंद्रावती नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Updated On 2025-09-28 14:51:00 IST

एसडीआरएफ की टीम ने युवक की बचाई जान 

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

जवानों इंद्रावती नदी में लाइफ जैकेट रस्सी के साथ उतरे रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। इसे बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, युवक भानपुरी का रहने वाला है। 

जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या
वहीं 7 अगस्त को बलौदाबाजार जिले में एक महिला ने ज़हरीला पदार्थ सेवन कर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अंजनी यादव (32 वर्ष) पति नरेंद्र यादव, के रूप में हुई है। यह पूरा मामला पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेगी का है।

कारण अज्ञात
जानकारी के अनुसार, अंजनी ने बुधवार को अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त घर में कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य खेत में गए हुए थे। घर में अंजनी और उनका बेटा था। दोपहर 3:30 बजे जब परिजन घर पहुंचे तब छोटे बेटे ने मां की तबीयत खराब होने की बात अपने पिता को बताई थी। घर वालों ने देखा तो अंजनी बेसुध पड़ी हुई थी।

जांच में जुटी पुलिस
परिजन उसे गंभीर अवस्था में तत्काल पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मृतका अपने पति की दूसरी पत्नी थीं। जिनमें एक बेटा भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पलारी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि मृतका का गांव गिद्धपुरी थाना क्षेत्र में आता है, लेकिन चूंकि घटना दत्तरेंगी में हुई। इसलिए पलारी पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

Tags:    

Similar News