वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजन: नर्सिंग कॉलेज में निकाली गई रैली, स्वास्थ्य शिविर लगाकर की गई जांच
बिलासपुर में विश्व हृदय दिवस के मौके पर नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
विश्व हृदय दिवसपर नर्सिंग कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर किया गया आयोजन
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विश्व हृदय दिवस के मौके पर मार्क इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में विशेष जागरूकता रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को हृदय रोगों के खतरे और उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई।
सुबह रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। हाथों में बैनर और तख्तियां लिए विद्यार्थियों ने शहरवासियों को संदेश दिया कि स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और नशे से दूरी ही हृदय को सुरक्षित रखने के सबसे बड़े उपाय हैं। रैली के दौरान लोगों से अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की गई।
500 से अधिक लोगों ने कराई जांच
रैली के बाद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें 500 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, वज़न और आंखों की जांच की गई। इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को व्यक्तिगत परामर्श दिया और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी सुझाव साझा किए। खासतौर पर मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों को जीवनशैली सुधारने की सलाह दी गई।
समाज को जागरूक करना जरुरी - डॉ. रेनू बाला मौर्य
कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को अपने हृदय की देखभाल करनी चाहिए, क्योंकि बदलती दिनचर्या और खानपान की आदतें हृदय रोगों का सबसे बड़ा कारण बन रही हैं। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रेनू बाला मौर्य ने किया। उन्होंने कहा कि, इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों के लिए सीखने का अवसर होते हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की दिशा में भी अहम कदम हैं