डीजीपी- आईजी कॉन्फ्रेंस: 28 नवंबर की दोपहर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, पढ़िए मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिनी डीजीपी- आईजीपी कांफ्रेंस होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
रायपुर। नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने जा रही डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। श्री शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 2:05 बजे आईआईएम पहुंचेंगे। फिर डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 28 नवंबर को शाम सात बजे तक कॉन्फ्रेंस चलेगा। इसके बाद श्री शाह रात्रि भोज आईआईएम में ही करेंगे। रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बंगला नंबर 11 में ही करेंगे।
29 नवंबर को दिनभर कॉन्फ्रेंस में रहेंगे
श्री शाह दूसरे दिन 29 नवंबर के कार्यक्रम में शामिल हारेने के लिए सुबह 5.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। सुबह छह से साढ़े छह बजे तक योग सत्र में शामिल होंगे। इसके पश्चात वापस बंगला लौटेंगे। इसके बाद सुबह 7.50 बजे आईआईएम के लिए फिर से रवाना होंगे। इसके बाद सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे। रात्रि भोज आईआईएम में करने के बाद फिर से बंगला नंबर 11 के में रात्रि विश्राम के लिए निकलेंगे।
कॉन्फ्रेंस स्थल से ही एयरपोर्ट पहुंचेंगे
तीसरे दिन 30 नवंबर का कार्यक्रम फिर से सुबह 5.50 बजे आईआईएम में योग सत्र से होगा। आईआईएम में सुबह छह से साढ़े छह बजे तक योग सत्र में शामिल होने के बाद वापस बंगला लौटेंगे। यहां से सुबह 7.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। फिर सुबह आठ बजे से साढ़े चार बजे तक डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे। अमित शाह कांफ्रेंस के समापन के बाद सीधे एयरपोर्ट रवाना होंगे। वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।