दो बड़े ट्रैक्टर हादसे: बलरामपुर धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत, रायगढ़ में पुलिया से गिरी ट्रैक्टर, तीन मजदूर घायल
बलरामपुर के धान खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई, वहीं रायगढ़ में रेत से भरा ट्रैक्टर पुलिया से गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ में दो बड़े ट्रैक्टर हादसे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग ज़िलों बलरामपुर और रायगढ़ में ट्रैक्टर से जुड़े गंभीर हादसे सामने आए हैं। एक ओर जहां धान खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर रेत से भरा ट्रैक्टर पुलिया से गिरने पर तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बलरामपुर: धान खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत
बलरामपुर जिले के कुसमी धान खरीदी केंद्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। धान बेचने आए किसान की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना तब हुई जब ट्रॉली से दो-तीन धान की बोरियां गिरने पर किसान उन्हें उठाने नीचे गया, तभी ट्रैक्टर अचानक पीछे की ओर बढ़ गया और किसान उसके नीचे दब गया।
सूचना मिलते ही कुसमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हादसे के बाद खरीदी केंद्र में दहशत और शोक का माहौल बन गया।
रायगढ़: रेत से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरा, तीन मजदूर घायल
दूसरी ओर रायगढ़ जिले में ढ़िमरारपुर इलाके में एक रेत से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। ट्रैक्टर में दबकर तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को पुलिया के नीचे से बाहर निकाला जा रहा है। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।