डाइट के दो व्याख्याताओं की पदोन्नति: सहायक प्राध्यापक के रूप में ग्रहण किया पदभार, बधाइयों का लगा तांता

बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में व्याख्याता के रूप में कार्यरत डॉ वसुबंधु दीवान और उषा किरण पांडेय प्राचार्य की रूप में पदोन्नति हो गई है।

Updated On 2025-11-27 17:01:00 IST

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में व्याख्याता के रूप में कार्यरत डॉ वसुबंधु दीवान और उषा किरण पांडेय प्राचार्य की रूप में पदोन्नति हो गई है। पदोन्नत होकर दोनों डाइट बेमेतरा में ही सहायक प्राध्यापक के पद भार को ग्रहण कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, डाइट बेमेतरा में सहायक प्राध्यापक के पांच पद रिक्त थे। अब इन पांचों पदों में नियुक्ति हो गई है। डाइट बेमेतरा में ही कार्यरत डॉ वसुबंधु दीवान और उषा किरण पांडेय प्राचार्य के रूप में पदोन्नत होकर इसी संस्थान में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्य करेंगे।

डॉ. वसुबंधु दीवान और उषा किरण पांडेय बने सहायक प्राध्यापक
शासन के आदेश अनुसार, कोई भी व्याख्याता या प्रधान पाठक जिस संस्थान में कार्य कर रहे हैं। अगर वहां प्राचार्य का पद रिक्त है तो उन्हें उसी विद्यालय में ही पदोन्नत किया जाएगा। इसी आदेश के तहत डाइट में कार्यरत डॉ वसुबंधु दीवान और उषा किरण पांडेय की पदोन्नति इसी संस्थान में की गई है। इनके अलावा तीन और प्रधान पाठक पदोन्नत होकर प्राचार्य बने हैं। वे भी इसी संस्थान में अब सहायक प्राध्यापक बनकर कार्य करेंगे। डॉ.वसुबंधु दीवान 2013 से डाइट में व्याख्याता के रूप में कार्य कर रहे है। जबकि वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पांडे को डाइट में अपनी सेवाएं देते हुए 25 वर्ष हो गया है।

डॉ. वसुबंधु दीवान साहब बहुमुखी प्रतिभा के है धनी
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि, डॉ.वसुबंधु दीवान प्राचार्य के रूप में पदोन्नत होकर इस संस्थान में सहायक प्राध्यापक के पद पर आए हैं। उनका हम सब डाइट परिवार हृदय से अभिनंदन करते हैं। डॉ.साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। वे एक इतिहासकार, एक शिक्षाविद और शानदार व्यक्तित्व के धनी है। उनका इस संस्थान में आना हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्हें मैं हमेशा अपना बड़ा भाई मानता हूं।दोनों पदोन्नत सहायक प्राध्यापक डाइट में विभिन्न प्रभागों को सम्हाले हुए है और अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखूबी ढंग से कर रहे है।

डाइट परिवार ने प्राचार्य डॉ. वसुबंधु दीवान का किया स्वागत
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने पदोन्नत दोनों प्राचार्यों का मुंह मीठा कर और पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। डाइट परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News