रिहायशी इलाके में घुसा दंतैल हाथी: वन विभाग हुआ अलर्ट, लोगों को दूर रहने की दी हिदायत

धमतरी जिले के रिहायशी इलाके में दंतैल हाथी अचानक आ धमका। वन विभाग अलर्ट होकर लोगों को हाथी से दूरी बनाये रखने की चेतावनी दी है।

Updated On 2025-09-24 09:55:00 IST

रिहायशी इलाके में घुसा दंतैल हाथी

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल डैम के पास रिहायशी इलाके में दंतैल हाथी अचानक आ धमका। इस दौरान यह दंतैल हाथी अंगारमोती मंदिर के सामने सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। जिसे देखते हुए वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। वहीं हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि, यह हाथी पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा है। पूरा मामला धमतरी वन परिक्षेत्र का है।

वहीं दो दिन पहले सीतापुर के वनक्षेत्र कांसाबेल से भटककर ग्राम सरगा पहुंचा जंगली नर हाथी फिसलकर गड्ढे में जा गिरा था। जंगली नर हाथी के गड्ढे में गिरने की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी दलबल सहित मौके पर पहुँचे थे। जेसीबी मशीन के सहयोग से जंगली हाथी को गड्ढे से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। लगभग दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जंगली नर हाथी को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

मौके पर मौजूद रहा वन अमला
जंगल मे जंगली हाथी की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग लोगों को जंगल न जाने का सलाह दे रहे थे । जंगल के आसपास बसे गांव के लोग सतर्क और सुरक्षित रहे। ताकि जंगली हाथी से होने वाले जानमाल के नुकसान को टाला जा सके। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी समेत वन अमला मौके पर मौजूद थे।

Tags:    

Similar News