आदिवासी युवकों को मुर्गा बनाकर मारी लात: वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, अफसर सस्पेंड

बस्तर संभाग में चल रही सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया में एक अधिकारी द्वारा दो आदिवासी अभ्यर्थी को मुर्गा बनाकर लात मारने का वीडियो वायरल हुआ है।

Updated On 2025-10-27 11:13:00 IST

CRPF भर्ती में अभ्यर्थी को ‘मुर्गा’ बनाकर मारी लात

बीजापुर। बस्तर संभाग में चल रही सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया में एक अधिकारी द्वारा दो आदिवासी अभ्यर्थी को मुर्गा बनाकर लात मारने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी आलोचना की जा रही है। आर्मी, सीआरपीएफ, एसीएफ नेवी, एयर फोर्स, पुलिस, होम गार्ड, अन्य कई सुरक्षा विभाग हैं। जिनमें शामिल होने और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए युवा महीनों से जीतोड़ मेहनत कर पसीना बहाते हैं। ताकि शारीरिक परीक्षा में सफलता मिले। देश की सेवा के साथ - साथ अपनी परिवार का आसरा भी बनें। लेकिन, इनके ख्वाबों को और परिवार की उम्मीदों को कैसे तोड़ा जा रहा है यह वायरल वीडियो में नजर आ रहा है।

सलवाजुडूम के दौर मे क्षेत्रीय युवक-युवतियों को एसपीओ पद पर नियुक्त किया गया था। जिन्हें आगे चलकर सहायक आरक्षक के रूप में पदोन्नति दी गई। ताकि नक्सलवाद को खत्म करने शासन को एक मजबूती मिले। डीआरजी, बस्तर फाइटर के नाम पर स्थानीय युवाओं की भर्ती हुई। जिन्होने नारायणपुर के अबूझमाड़ जंगल और बीजापुर जिले के करेर्गुट्टा पहाड़ में चले नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को मार गिराने में सीआरपीएफ फोर्स के साथ संयुक्त सर्च अभियान में बस्तर फाइटर एवं डीआरजी के जवानों नें अहम भूमिका निभाई थी। इन जांबाज जवानों की तारीफ देश के गृहमंत्री अमित शाह ने की थी।

सुकमा और बीजापुर जिले में 300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
केंद्र शासन ने बस्तर से लाल आतंक को समाप्त करने नवयुवाओं की सीआरपीएफ में सुकमा और बीजापुर जिले में 300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। वही बीजापुर एजुकेशन सिटी में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता मापी जा रही है। जिसमें ऊंची कूद, दौड़ अन्य शारीरिक परीक्षण के मापदंडता है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें एक सीआरपीएफ ऑफिसर दो युवकों को मुर्गा बनाकर उनकी पीठ में भारी सामान रखे हुए हैं। जिन्हें कुछ कहते हुए उक्त अधिकारी अभ्यर्थियों के सिर पर लात से मार रहा है।

विभागीय जांच जारी
घटना 24 अक्टूबर की है। दोनों अभ्यर्थी रिजेक्ट हो चुके थे। सेलेक्ट हो चुके अभ्यर्थियों के बीच में घुसकर बवाल कर रहे थे। जिस सब इंस्पेक्टर ने लात मारने का कृत्य किया है, वह बेहद निंदनीय है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच की जा रही है।

और इधर... एएसआई और आरक्षक की जमकर पिटाई
वाड्रफनगर। बलंगी चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक और आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 21 और 23 अक्टूबर की बताई जा रही है लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। बड़ी बात यह है कि मार खाने वाले एएसआई का तबादला जशपुर जिले में कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। बलंगी चौक पुलिस द्वारा मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो में बलंगी चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के साथ लोगों के द्वारा मारपीट की जा रही है। पहला वीडियो 21 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। बलंगी चौकी के सामने संचालित ठेले के पास एक ग्रामीण ने नशे में धुत आरक्षक सुरेंद्र की पिटाई कर दी। वीडियो में आरक्षक को ग्रामीण 4 से 5 थप्पड़ लगाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही दूसरा वीडियो 23 अक्टूबर की सुबह का है। ग्रामीणों की भीड़ के सामने एक युवक ने नशे में धुत एएसआई नंदलाल को थप्पड़ जड़ दिया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई
इस संबंध में बलंगी चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि घटना 21 और 23 अक्टूबर की है। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपियों के खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News