डाइट बेमेतरा में प्रशिक्षण: प्रश्न पत्र निर्माण और शिक्षण शास्त्र पर दी जा रही है ट्रेनिंग

बेमेतरा जिले सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में ब्लू प्रिंट पर प्रशिक्षण 8 दिंसबर से चल रहा है। यह प्रशिक्षण 12 दिसंबर तक चलेगी।

Updated On 2025-12-10 16:18:00 IST

शिक्षा संस्थान डाइट

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में ब्लू प्रिंट पर प्रशिक्षण 8 दिंसबर से चल रहा है। यह प्रशिक्षण 12 दिसंबर तक चलेगी। प्रथम दिवस में विभिन्न विषयों के 20 बीआरजी ने भाग लिया। उन्हें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से प्रशिक्षित डीआरजी के द्वारा ब्लूप्रिंट, प्रश्न पत्र निर्माण एवं शिक्षण शास्त्र पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 8 से 12 दिसंबर तक विज्ञान समूह, कला समूह और भाषा समूह के बीआरजी भाग लेंगे।

15 से 19 दिसंबर 2025 को वाणिज्य और कृषि समूह के विकासखंड स्त्रोत समूह बीआरजी के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। आज से शुरु हुए प्रत्येक विकासखंड से प्रत्येक विषय पर एक प्रतिभागी विज्ञान समूह, गणित एक, भौतिक एक, रसायन एक, जीव विज्ञान एक, तथा कला एवं भाषा समूह में हिंदी में एक, संस्कृत एक, अंग्रेजी एक, भूगोल एक, इतिहास/राजनीति एक, तथा वाणिज्य एवं कृषि समूह में अर्थशास्त्र एक, लेखाशास्त्र/ व्यवसाय अध्ययन एक, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित एक, पशुपालन/ फसल उत्पादन एक, विकासखंड स्त्रोत समूह को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा प्रशिक्षण
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने बताया कि, प्रशिक्षण के तृतीय चरण में विकासखंड स्तर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शीघ्र ही पूर्ण किया जाना है। यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दिसंबर माह में पूर्ण किया जाना है। विकासखंड स्तर पर 15 दिसंबर से अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है और 31 दिसंबर तक पूर्ण कराया जाना है। आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में 20 विकासखंड स्त्रोत समूह उपस्थित रहे। जबकि 7 जिला स्रोत समूह डीआरजी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

प्रशिक्षण में ये लोग हुए शमिल
वहीं विज्ञान में केजहा राम निषाद, रसायन शास्त्र में रवि चौहान, अंग्रेजी में धर्मेंद्र शर्मा, भौतिक शास्त्र में गीतांजलि निषाद, संस्कृत विषय में दालेश्वरी साहू, भूगोल में लक्ष्मी नारायण गायकवाड, राजनीति विज्ञान में संजय चंतारे जिला स्त्रोत समूह के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। जबकि विकासखंड स्रोत समूह में अर्जुन कश्यप, चंद्रकांत दुबे, ऋषि कुमार साहू, नेहा ठाकुर, डॉ प्रियंका वर्मा, कीर्ति नाथ साहू, मनोज बारले, तेखन सिंह वर्मा, दिनेश कुमार सोनी, संतोष कुमार लहरी शामिल है। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने बताया कि, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य NEP 2020 तथा SCF-S से परिचय कराना, भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचय कराना, ब्लूम टैक्सनॉमी का ब्लूप्रिंट से परिचय, विषयवार प्रश्न पत्र का निर्माण करना सीखना है।

Tags:    

Similar News