चोरों ने तोड़े 14 घरों के ताले: लैपटॉप, टीवी, नगदी समेत कई सामान लेकर हुए फरार

सरगुजा जिले में अज्ञात चोरों ने 14 घरों के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वरदात को अंजाम दिया है। देखिए सीसीटीवी फुटेज ।

Updated On 2025-10-05 16:09:00 IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अज्ञात चोरों ने 14 घरों के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वरदात को अंजाम दिया। चोरों ने पार्षद सहित 4 किराएदारों के मकान निशान बनाया हैं। चोरों ने लैपटॉप, टीवी, नगदी और अन्य कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए हैं । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज की सामने आया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, रविवार की सुबह एक साथ मोहल्लेवासी ने कई घरों के ताले टूटे देखा ।इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस- पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वहीं लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, नियमित पेट्रोलिंग होती तो वारदात टल सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जे.डी. कॉलोनी में चोरों का धावा, एक साथ सात घरों के ताले तोड़े
वहीं 25 सितंबर को भाटापारा के जे.डी. कॉलोनी में चोरों ने धावा बोला है यहां के सबसे सुरक्षित और वीआईपी इलाके जे.डी. कॉलोनी में 21 सितंबर की रात चोरों ने एक साथ सात घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब कॉलोनीवासी जागे तो ताले टूटे और सामान बिखरा देख सनसनी फैल गई।

पुलिस के हाथ खाली
गौरतलब है कि, इसी कॉलोनी में एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, तहसीलदार समेत कई उच्च अधिकारी निवास करते हैं। ऐसे में लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि जब अधिकारी निवास क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा की कल्पना कैसे कर सकते हैं। वहीं घटना के 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं

पुलिस की गिरफ्त से बाहर चोर
पुलिस प्रायः विज्ञप्तियों में आदेश-निर्देश और त्वरित कार्रवाई का दावा करती है, कभी-कभी 24 घंटे में गिरफ्तारी पर खुद की पीठ थपथपाती भी है। लेकिन इस मामले में 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जे.डी. कॉलोनी में हुई इस वारदात ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोली है, बल्कि पुलिस की कार्यकुशलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News