चोरों ने मोबाइल दुकान में बोला धावा: सात लाख का सामान पार, व्यापारियों में आक्रोश का माहौल
जशपुर जिले में चोरों ने मोबाइल दूकान का ताला तोड़कर करीब 7 लाख रुपये के मोबाइल और सामान चोरी कर लिया। बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश है।
देर रात मोबाइल दुकान में चोरी
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं के रही हैं। बीती रात शनिवार को बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवडाँड़ में स्थित एक मोबाइल दूकान को निशाना बनाते हुए शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के महंगे मोबाइल और अन्य सामान पार कर दिया। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि, आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लग पाई।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान से करीब 7 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल और सामान की चोरी की है। इससे पहले भी इस दूकान का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया था। घटना के बाद व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
व्यापारियों ने बताया कि, क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, दुकानदार ने पहले ही पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
17 बकरा-बकरी चोरी का पर्दाफाश
वहीं 27 सितंबर को रायपुर जिले में खरोरा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी बकरा-बकरी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया था। अँधेरे में अंजाम दी गई इस वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 08 बकरा-बकरी, 5500 रुपये नगद, एक जायलो चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल सहित कुल 6 लाख 50 हजार रुपये का सामान बरामद किया है।
चारपहिया वाहन में भरकर ले गए
थाना खरोरा में ग्राम बिठिया निवासी प्रार्थी गोविंद यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, 15-16 सितंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरे का ताला तोड़कर 17 बकरा-बकरी चोरी चारपहिया वाहन में भरकर ले गए। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और खरोरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने सबसे पहले घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही सैकड़ों CCTV कैमरों के फुटेज खंगालते हुए आरोपियों के भागने के मार्ग का पता लगाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकारा
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए 17 बकरा-बकरी में से 08 को अपने पास रखा था और बाकी 09 को दुर्ग निवासी सोहेल खान को बेच दिया। जब सोहेल खान को पकड़ा गया तो उसने कबूल किया कि उसने 09 बकरा-बकरी काटकर बेच दिए। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 238(ग), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं-
1. अशरफ कुरैशी पिता सलीम कुरैशी (21 वर्ष) निवासी शिवाजी चौक, वार्ड क्रमांक 24, चरौदा, थाना भिलाई, जिला दुर्ग।
2. अकरम पिता अब्दुल हसन कुरैशी (30 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 10, सिलयारी, थाना धरसींवा, रायपुर।
3. सरवर पिता मोह. सलीम (20 वर्ष) निवासी संगम चौक, वार्ड क्रमांक 24, चरौदा, थाना भिलाई, जिला दुर्ग।
4. ईरशाद कुरैशी पिता मोह. ईजराइल (22 वर्ष) निवासी फरीद नगर, निजामी चौक, थाना सुपेला, जिला दुर्ग।
5. हुसैन पिता मोह. अकबर (19 वर्ष) निवासी फरीद नगर, निजामी चौक, थाना सुपेला, जिला दुर्ग।
6. सोहेल खान पिता शेख शाहरूख (24 वर्ष) निवासी फरीद नगर, निजामी चौक, थाना सुपेला, जिला दुर्ग।
पहले भी बकरा-बकरी चोरी के मामले में दो आरोपी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार आरोपियों में मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम और मोह. ईरशाद कुरैशी पहले भी बकरा-बकरी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। यह गिरोह दुर्ग, भिलाई और रायपुर क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से इस मामले का खुलासा हुआ। चोरी की गई 17 में से 08 बकरा-बकरी सुरक्षित बरामद कर ली गई हैं। थाना खरोरा पुलिस और साइबर यूनिट की इस कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।