हाथी के नन्हे शावक की मस्तीबाजी: कीचड़ में खेलते हुए बार-बार फिसलता दिख रहा, देखिए VIDEO

सूरजपुर जिले से हाथी के नन्हे शावक का कीचड़ में खेलते हुए प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है। यह दृश्य तमोर पिंगला एलिफेंट रिजर्व का बताया जा रहा है।

Updated On 2025-09-12 17:44:00 IST

कीचड़ में खेलता हुआ हाथी शावक 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मन मोह लेने वाला एक वीडियो सामने आया है। जहां एक हाथी का शावक कीचड़ में खेलते हुए नजर आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाथी का नन्हा शावक कीचड़ में कई बार फिसल रहा और चढ़ने की कोशिश कर रहा।

गौरतलब है कि, नन्हे शावक का यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। तालाब किनारे से चढ़ने की कोशिश में नन्हा शावक फिसलने के साथ कीचड़ में खेलते हुए भी नजर आ रहा है। वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, नन्हे शावक को कीचड़ में लोटने-पोटने में काफी आनंद आ रहा है। बताया जा रहा है कि, वायरल विडियो एलिफेंट रिजर्व फारेस्ट तमोर पिंगला का है जहां और भी नन्हे शावक के साथ हांथी भी नजर आ रहे हैं। 

हाथियों की मस्ती ने बनाया पानी टंकी को वाटरपार्क
वहीं रायगढ़ जिले से सटी गोमर्डा अभ्यारण्य की वादियों में एक बार फिर हाथियों की शरारतों भरा वीडियो सामने आया था। बरमकेला रेंज की 1004 आरएफ क्षेत्र स्थित पानी टंकी पर करीब 28 हाथियों का दल एक साथ पानी पीते और मस्ती करते हुए देखा गया।

हाथियों की छोटी-मोटी मटरगश्ती
वीडियो में कुछ हाथी सूंड से एक-दूसरे को हल्के धक्के देते नजर आए तो वहीं छोटे बेबी ऐलीफेंट्स भी आपस में भिड़ते हुए खूब खेलते दिखे। पानी को लेकर उनके बीच छोटी-मोटी नोकझोंक भी देखने को मिली, जो जंगल की गर्मियों में जीवन की उमंग और सहजता को दर्शाता है। हर शाम यह हाथियों का झुंड इसी पानी टंकी पर पहुंच रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ जंगल के जंगली जानवर जलस्रोतों की ओर रुख कर रहे हैं। वन विभाग की टीम सतर्कता से इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि हाथियों की इंसानी बस्तियों में एंट्री न हो और मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News