सूरजपुर में दंतैल हाथी बना सुपर स्टार: नदी के पानी में मस्ती करते हुए वायरल हुआ वीडियो

सूरजपुर में दंतैल हाथी नदी में मस्ती करता हुआ वायरल, लोगों ने देखा और वीडियो को जमकर शेयर किया। हाथी का यह मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-26 15:47:00 IST

सूरजपुर नदी में खेलते हाथी का वीडियो वायरल

नौशाद अहमद - सूरजपुर। सूरजपुर में दंतैल हाथी ने ऐसा कारनामा किया कि सोशल मीडिया फिदा हो गया। वीडियो में हाथी नदी में पानी में खेलते और अठखेलियां करते दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और खुश दोनों हैं।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का दल घूम रहा है। अक्सर इनके उत्पात और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन इस बार दंतैल हाथी की नदी में मस्ती लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है।

बड़वार जंगल स्थित नदी का है वायरल वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बड़वार जंगल स्थित नदी का है और यह प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का मामला है। वीडियो में हाथी का सहज और आनंदमय अंदाज देखने वालों को आकर्षित कर रहा है।

लोगो की मिश्रित भावनाएँ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दंतैल हाथी की इस मस्ती को देखकर हैरानी और उत्साह दोनों व्यक्त कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News