बच्चे के लिए हाथी से भिड़ी महिला: गुड़ फैक्ट्री में घुसकर सो रहे परिवार पर बोला हमला, 5 महीने के मासूम बच्चे को मार डाला

सूरजपुर में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चिकनी गांव की गुड़ फैक्ट्री में सो रहे मजदूर परिवार पर हाथी के हमले में 5 महीने के मासूम की मौत हो गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-08 13:21:00 IST

सूरजपुर में हाथी के हमले से मासूम की मौत

नौशाद अहमद - सूरजपुर। सोनगरा के चिकनी गांव स्थित एक गुड़ फैक्ट्री में शनिवार देर रात एक मजदूर परिवार पर हाथी ने हमला कर अपनी सूंड में 5 महीने के बच्चे को उठा लिया जिसकी माँ ने जान जोखिम में डालकर बच्चे को हाथी से छुड़ा तो लिया, लेकिन मासूम की जान नहीं बचा पाई और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

सो रहे मजदूरों पर हाथी का अचानक हमला
बाहरी राज्य से मजदूरी करने आया पूरा परिवार रात को फैक्ट्री परिसर में सो रहा था, तभी अचानक एक हाथी वहां पहुंच गया। हाथी को देखकर सभी लोग जान बचाकर भागने लगे, लेकिन इसी दौरान हाथी ने अपने सूंड में 5 महीने के बच्चे को उठा लिया।

माँ ने दिखाया साहस, पर नहीं बच सकी जान
माँ ने अपने बच्चे को हाथी के हमले से बचाने के लिए असाधारण साहस दिखाते हुए खतरे के बीच जाकर उसे छुड़ा तो लिया, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में गम का माहौल है।

गांव में दहशत, वन विभाग पर बढ़ा आक्रोश
मौके पर वन अमला की टीम पहुंच गई है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लगातार बढ़ती मौतें, रात में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव और हाथियों की निगरानी में कमी लोगों के डर को और बढ़ा रही हैं। इन कारणों से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराज़गी ती व्र होती जा रही है और वे डर के साए में जीवन बिताने को मजबूर हैं।

Tags:    

Similar News

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो होटलों पर मारा छापा: खराब तेल में बना समोसा बेच रहे थे, खाने के सामान में रेंग रहा था कॉकरोच

हरिभूमि- आईएनएच का जिला संवाद आज: भिलाई में होगी अहम मुद्दों पर चर्चा

कृमिनाशक दवा भी अमानक: एल-1 के बाद एल-2 की एल्बेंडाजोल दवा में खोट

21 थानों को कंट्रोल करेंगे 6 आईपीएस: राजधानी के पहले कमिश्नर संजीव शुक्ला ने संभाला काम

सूर्या-ईशान के चौके-छक्के पर झूमा रायपुर: हर गेंद पर जश्न, फैंस को मिला जीत का यादगार तोहफा