दूसरे राज्य से पहुंचे दो साधु: तंत्र-मंत्र के शक में ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, मची अफरा-तफरी
सूरजपुर जिले के देवनगर गांव में तंत्र-मंत्र की आशंका पर बड़ा बवाल हो गया। दूसरे राज्य से आए दो साधु जब एक ग्रामीण का हाथ देख रहे थे, तभी वह बेहोश हो गया।
दोनों साधुओं की तस्वीर और बाइक
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के देवनगर गांव में तंत्र-मंत्र आशंका को लेकर अफरा-तफरी मच गई। जब दूसरे राज्य से आए दो साधुओं के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट कर दी। साधुओं ने एक ग्रामीण का हाथ देखने के दौरान उसके अचानक बेहोश हो जाने से ग्रामीणों में डर और गुस्सा फ़ैल गया। जिसके बाद मामला हिंसक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, देवनगर गांव में बाइक से पहुंचे दो साधु गांव के एक एक व्यक्ति का हाथ देखने लगे। इसी दौरान वह व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों में तंत्र-मंत्र किए जाने की आशंका फैल गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और गुस्साए लोगों ने दोनों साधुओं की जमकर धुनाई कर दी।
जैसे-तैसे शांत हुआ मामला
करीब एक घंटे तक गांव में हंगामा चलता रहा। बाद में किसी तरह समझाइश के बाद ग्रामीणों ने दोनों साधुओं को छोड़ दिया। मौके का फायदा उठाकर दोनों साधु अपनी बाइक में बैठकर गांव से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल रहा।