हेलमेट पर थाने में हंगामा: चालान से नाराज़ महिला पुलिसकर्मियों पर चिल्लाई, बोली- 15 सौ तो क्या अठन्नी तक नहीं दूंगी

सूरजपुर जिले में कोतवाली थाना परिसर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हेलमेट चेकिंग के दौरान पकड़ी गई स्कूटी को लेकर एक महिला ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।

Updated On 2026-01-05 18:13:00 IST

पुलिस और महिला के बीच बहस-बाजी

नौसाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला और पुलिसकर्मियों के बीच हेलमेट को लेकर जबरदस्त बहस हो गई है। जिससे कोतवाली थाना परिसर में मौजूद लोगों की भी भीड़ लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूटी चला रही महिला को रोक दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा चालान काटे जाने की बात पर महिला भड़क गई। गौरतलब है कि, इस बात पर महिला का भड़कना वाजिब भी है। थाना परिसर में और भी लोग मौजूद थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। लेकिन जितना उस महिला से चालान के लिए कहा जा रहा था, उतना पुलिस किसी से नहीं कह रही थी। महिला का कहना है कि, न मैंने शराब पी है और न मैंने दो सवारी बिठाई हुई है। फिर मैं चालान क्यों दूँ। महिला ने कहा कि, 15 सौ तो क्या अठन्नी तक नहीं दूंगी, जाओ मैडम और भी लोह खड़े हैं, उनसे लो चालान।

घंटो तक चलता रहा हंगामा
वहीं देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि, महिला और उसके साथ मौजूद दूसरी महिला ने मिलकर कोतवाली परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के साथ दोनों महिलाओं का हंगामा घंटों तक जारी रहा। लेकिन महिला चालान की राशि को लेकर पुलिस से भिड़ी रही। अब मसला यह है कि, ऐसे सड़क पर तो कितने ही लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिख जाते हैं। लेकिन उनपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। यह पूरा मामला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News