नक्सल प्रभावित सुकमा ने रचा इतिहास: तीन स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन- NQAS

सुकमा के तीन स्वास्थ्य केंद्रों- बुड़दी, गगपल्ली और क्रिस्टाराम को भारत सरकार की ओर से NQAS प्रमाणन मिला, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा प्रमाण है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-05 17:13:00 IST

सुकमा के स्वास्थ्य केंद्रों को NQAS प्रमाणन

लीलाधर राठी - सुकमा। ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों ने एक नया इतिहास रच दिया है। सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित और दुर्गम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुड़दी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गगपल्ली और आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रिस्टाराम को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) से प्रमाणित किया गया है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रशासन 'अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा' पहुँचाने के संकल्प पर दृढ़ता से काम कर रहा है।

दुर्गम ज़िले में ‘क्वालिटी’ का असाधारण रिकॉर्ड
सुकमा की भौगोलिक चुनौतियाँ, सुरक्षा स्थितियाँ और संसाधनों की सीमाएं अक्सर विकास कार्यों की राह में बाधक बनती हैं। ऐसे क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरना पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इन केंद्रों ने सेवा प्रावधान, मरीज अधिकार, संक्रमण नियंत्रण सहित NQAS के 8 कठोर मानकों पर 70% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता साबित की है।


नियद नेल्लानार क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना का प्रभाव
ज़िला प्रशासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई:

  • सतत मॉनिटरिंग- दुर्गम क्षेत्रों में दवाओं और आवश्यक उपकरणों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की गई
  • संक्रमण नियंत्रण- स्वच्छता, हाइजीन और बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया
  • रोगी-केंद्रित सेवा- इलाज के साथ-साथ मरीजों के अधिकारों, गोपनीयता, सम्मान और सुरक्षित वातावरण को प्राथमिकता दी गई

ये सभी प्रयास मिलकर NQAS प्रमाणन प्राप्त करने में निर्णायक साबित हुए।

कलेक्टर का बयान- 'सुकमा की ऐतिहासिक उपलब्धि'
सुकमा कलेक्टर अमित कुमार ने इसे जिले के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना दर्शाता है कि प्रशासन शिक्षा और स्वास्थ्य को आगे बढ़ाकर विकास की नई दिशा स्थापित कर रहा है।


क्या है NQAS और इससे क्या बदलने वाला है?
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया एक कठोर मानक फ्रेमवर्क है। NQAS प्रमाणन के लाभ-

  • स्वास्थ्य संस्थानों को केंद्र सरकार से वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा
  • इस राशि का उपयोग सुविधाओं के उन्नयन और रखरखाव में किया जाएगा
  • ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी
  • स्वास्थ्य केंद्रों में मानकीकृत, सुरक्षित और विश्वसनीय उपचार उपलब्ध होगा
  • यह उपलब्धि सुकमा ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने वाली साबित होगी
Tags:    

Similar News