स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों की पिटाई: नाराज परिजनों ने किया हंगामा, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग
अंबिकापुर से छात्रों की पिटाई मामले में पीड़ित छात्रों के परिजनों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने आरोपी छात्रों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल से घर जा रहे छात्रों का रास्ता रोककर उसी स्कूल के छात्रों ने पिटाई कर दी। स्कूल में हीरो बनने की बात कह कर 12वीं के छात्रों से पिटाई की गई है। वहीं ममाले में पीटने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने थाने का घेराव किया।
पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र इलाके का है। सभी छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करते हैं। मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
युवक की चाकू मारकर हत्या
वहीं बलौदाबाजार जिले में नवरात्रि उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां माता का मेला देखने पहुंचे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक का नाम गोपल साहू है। वह ग्राम मुड़पार का रहने था। हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर सुहेला में पूरे 9 दिन माता का मेला लगता है, जिसे देखने आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। गोपल साहू भी मेला देखने गया था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने युवक के पेट, सीना पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात युवकों की तलाशी की जा रही है। हत्या किस तरह हुई और घटना का सटीक समय क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सुहेला थाना प्रभारी कर पराग बंजारा अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हुए हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है।