25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता: राज चंद्राकर ने लॉन टेनिस में जीता सिल्वर मैडल

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के छात्र ने लॉन टेनिस में सिल्वर मेडल जीता है। छात्र की उपलब्धि पर शिक्षकों ने बधाई दी है।

Updated On 2025-09-30 16:18:00 IST

राज चंद्राकर ने लॉन टेनिस में सिल्वर मैडल जीता 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के भिलाई में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें बेमेतरा जिले के चार खिलाड़ियों ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसमें से ग्राम गोपालपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा 8वीं के छात्र राज चंद्राकर ने 14 वर्ष बालक वर्ग के लॉन टेनिस में सिल्वर मेडल जीत कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के शिक्षक बिसेन सिंह राजपूत, प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रभारी प्रधान पाठक लालाराम कश्यप, शिक्षक अमित शर्मा, व्याख्याता घनश्याम प्रसाद माडीले, ढालसिंग यादव, संकुल समन्वयक सत्यनारायण सेवये, सहायक क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

दो बालकों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा में हुआ चयन
वहीं दुर्ग में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर के दो युवा टेनिस खिलाड़ियों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। जिसके बाद से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। वहीं दोनों बालकों की इस उपलब्धि पर टेनिस एसोसिएशन ने बधाई प्रेषित की है। स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा नवमी के छात्र आदित्य विश्वकर्मा(15 वर्ष) और स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा छठवी के छात्र वंशदीप सिंह(12 वर्ष) अंडर 17 और अंडर 12 वर्ग में नेशनल स्पर्धा के लिए चयनित हुए है। आदित्य विश्वकर्मा ने अंडर 17 में लगातार 3 जीत के साथ फाइनल में पहुचे जहाँ राज्यस्तरीय स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल हुआ और उनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ। वहीं वंशदीप सिंह ने लगातार 3 जीत और एक हार के साथ राष्ट्रीय स्पर्धा में जगह बनायीं है।

कोच ने जताई ख़ुशी
कोच कुणाल चालीसगाँवकर ने बताया कि, शालेय राज्यस्तरीय स्पर्धा में संभाग से चयनित बालको का 100% प्रतिशत रिजल्ट आया है। आदित्य विश्वकर्मा गत वर्ष मात्र 1 पॉइंट्स से राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित होने से चूक गए थे लेकिन आदित्य ने हतोत्साहित ना होकर एक वर्ष कठोर परिश्रम किया। जिसका परिणाम आज उन्हें मिला है, इसके बधाई के पात्र है। वहीं प्रतिभा के धनी वंशदीप सिंह जिन्होंने कुछ ही महीनो पहले अकादमी में प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया था। इतने कम आयु में चयन होना बस्तर अंचल के लिए गौरव का विषय है।

Tags:    

Similar News