छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी: बोले- अब बस्तर में डर नहीं विकास का उल्लास है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे सत्यसांई अस्पताल पहुंचे। जहां पर सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सत्यसांई के चेयरमैन डॉ. श्री सी श्रीनिवासन जी स्वागत उद्बोधन दिया। सत्य सांई अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन किया।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव
- ये मोदी की गारंटी है, आपके हर कदम हर संकल्प के साथ मोदी खड़ा है।
- छत्तीसगढ़ के नौजवान साथियों ये आपका समय है।
- विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़ बनना जरूरी है।
- नक्सल मुक्त होने के बाद विकास की गति और तेज होगी।
- अब बस्तर में डर नहीं विकास का उत्साह है।
- पूवर्ती तक विकास की बयार पहुंची है।
- अबूझमाड़ के गांवों में पहली बार स्कूल बन रहे हें।
- माओवादी आतंक के खात्मे ने असंभव को संभव कर दिखाया।
- देश को गारंटी देता हूं जल्द ही देश का हर कोना नक्सल आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा।
- अब सावा सौ जिलों में से सिर्फ तीन जिले बचे हैं, जहां आज भी थोड़ा ही बचा है।
- माओवादी आतंक से मुक्ति का संकल्प हमने 2014 में ही ले लिया था।
- मैं आपको ऐसी हालत में नहीं छोड़ सकता।
- दशकों तक शासन करने वाले लोग आपको आपके हाल पर छोड़कर एसी कमरों में आनंद लेते रहे।
- नक्सलवाद के कारण आदिवासी अंचल सड़कों से वंचित रहा।
- सामाजिक न्याय के नाम घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने आपके साथ अन्याय किया है।
- मुझे इस बात की खुशी है कि, छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के दंश से मुक्त हो रहा है।
- हमारी सरकार ने उनकी कमाई बढ़ाने के उपाय किए।
- आदिवासी समाज पीढ़ियों से वनोपज एकत्र करता रहा है।
- हमारी सरकार ने उनकी कमाई बढ़ाने के उपाय किए।
- आदिवासी समाज पीढ़ियों से वनोपज एकत्र करता रहा है।
- आजादी के बाद आदिवासी क्षेत्रों में इतने बड़े पैमाने पर काम कभी नहीं हुआ।
- यह 80 हजार करोड़ रुपये का अभियान है।
- ये संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
- आज शहीद वीरनारायण सिंह के नाम पर संग्रहालय देश का मिला है।
- भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाने की घोषणा की।
- आदिवासी समुदाय का देश के लिए योगदान दुनिय के लोग जानें इस दिशा में काम कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ में देश की एक बड़ा आदिवासी समुदाय रहता है।
- अब हमारी प्लानिंग पाइप से हर घर तक गैस पहुंचाने की है।
- छत्तीसगढ़ के हर परिवार तक गैस सिलेंडर पहुंच चुका है।
- जहां बिजली तक नहीं आती थी वहां अब इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है।
- आज छत्तीसगढ़ में साढ़े पांच हजार से अधिक आयुश्मान आरोग्य मंदिर हैं।
- छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक मेडिकल कालेज था, आज चौदह हैं।
- इसीलिए जब देश ने सेवा का मौका दिया तो गरीब उत्थान की दिशा में चल पड़ा।
- मैंने गरीबी को बड़ी निटक से देखा है।
- विकास का बहुत बड़ा श्रेय डॉ. रमन सिंह को देता हूं।
- अब औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जा रहा है।
- कभी छत्तीसगए़ केवल कच्चे मोल की सप्लाई के लिए जाना जाता था।
- छत्तीसगढ़ की रेल -हवाई कनेक्टिविटी पर काम हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की शान बन रहे नए-नए हाईवे।
- अब छत्तीसगढ़ के गांवों में 40 हजार किमी. सड़कों का नेटवर्क बना हुआ है।
- जब छत्तीसगढ़ बना था तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था।
- पीएम मोदी ने आज जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ उनके लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी।
- प्रधानमंत्री मोदी ने 3.51 लाख परिवारों को पीएम आवास की चाबी सौंपी।
- छत्तीसगढ़ के पच्चीस वर्षौं की विकास यात्रा पर बनी डाक्यूमेंट्री का पीएम मोदी ने किया विमोचन।
- पीएम मोदी नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होने पहुंचे।
संग्रहालय का उद्घाटन
- इस परियोजना में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ओडिशा और कोलकाता के कलाकारों ने भी योगदान दिया है, जिससे इसकी प्रस्तुति राष्ट्रीय स्तर की बन गई है।
- संग्रहालय में कुल 16 गैलरी बनाई गई हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ के उन सभी आदिवासी नायकों और आंदोलनों की कहानी को समर्पित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- यहां आदिवासी जनजीवन, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को नई तकनीक के माध्यम से दिखाया गया है।
- रायपुर में यह देश का पहला डिजिटल संग्रहालय।
- लोकार्पण के बाद संग्रहालय भवन का अवलोकन कर रहे हैं पीएम मोदी।
- आदि शौर्य नामक ई बुक का भी लोकार्पण किया।
- पीएम ने संगहालय भवन का लोकार्पण करने के बाद पौधा लगाया।
- छत्तीसगढ़ की पारंपरिक आदिवासी नृत्य से हो हुआ स्वागत
- जनजातीय संग्रहालय भवन के बाहर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण के लिए पहुंचे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीक
संग्रहालय में लगे विशेष कैमरों की मदद से आगंतुकों को 'आदिवासी अनुभव' कराया जाएगा। जैसे ही कोई व्यक्ति कैमरे के सामने आएगा, उसकी वेशभूषा और रूप स्क्रीन पर पारंपरिक आदिवासी परिधान में बदल जाएगा।
14 गैलरी में 650 मूर्तियाँ
अब तक 14 गैलरी तैयार हो चुकी हैं, जिनमें 650 से अधिक मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं। इनमें झंडा सत्याग्रह, जंगल सत्याग्रह जैसे ऐतिहासिक आंदोलनों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है।
आधुनिक मल्टीमीडिया और वीएफएक्स तकनीक
संग्रहालय में वर्चुअल रियलिटी (VR), मल्टीमीडिया, और वीएफएक्स तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे आगंतुकों को ऐसा अनुभव होगा जैसे वे स्वयं उस ऐतिहासिक काल का हिस्सा हों।
पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र और विरासत
यहां आदिवासी वीरों द्वारा प्रयोग किए गए पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र और उनकी सांस्कृतिक धरोहरों को भी प्रदर्शित किया गया है।
नए विधानसभा भवन का लोकार्पण समारोह
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में डॉ. रमन सिंह को अपना मित्र कहा।
- लोकतंत्र के इस सुंदर नवमंदिर के लाकार्पण पर आप सभी को शुभकामनाएं।
- भवन की श्रेष्ठता जनकल्याण के निर्णयों से साबित होगी।
- हमारे हर काम का लक्ष्य विकसित भारत का निर्माण हो।
- विकसित भारत में छत्तीसगढ़ की बड़ी भूमिका होगी।
- इस परिवर्तन के पीछे राज्य की जनता का परिश्रम और भाजपा सरकार का सुशासन है।
- अब बसतर ओलंपिक की चर्चा पूरे देश में है।
- कभी दत्तीसगढ़ पिछड़ेपन और नक्सलवाद के लिए जाना जाता था।
- हम नक्सलवाद से भी मुक्ति की ओर बढ़ रहे हैं।
- भारत आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा लेकर चल रहा है।
- भगवान राम का जीवन हमें सुशासन की सीख देता है।
- यह प्रभुराम का ननिहाल।
- लोगों के जीवन में सरकार का न अभव हो और न अनावयश्क प्रभाव हो।
- विधानसभा में कानून ऐसे बनें जिससे लोगों का जीवन आसान हो।
- हमें ऐसा छत्तीसगढ़ बनाना है जो विरासत से जुड़कर विकास कर सके।
- कभी कैप्टन हुआ करते थे, वे अब टीम भावना का परिचय देते हुए साथ काम कर रहे हैं।
- डॉ. रमन सिंह जैसा अनुभवी व्यक्ति इसी आसंदी पर विरामनान हैं।
- संत वल्लभचार्य की सीख हर नर नारायण की सेवा का पाठ है।
- सदन की हर कुर्सी में संत कबीर का सिखाया निर्भीकता है।
- यह द्वार में माता शबरी के संदेश हैं।
- इस भवन की दीवारों में गुरु घासीदास का मनखे-मनखे एक समान का संदेश है।
- इस भवन में मुझे बस्तर आर्ट की सुंदर कला दिखाई दी।
- राज्य की समृद्ध संस्कृति का आईना है यह भवन
- आज पूरा देश विरासत और विकास को साथ लेकर चल रहा है।
- इसका हर कक्ष जनता की आवाज का प्रतिबिंब
- यह भवन लोकतंत्र का तीर्थस्थल - पीएम मोदी
- भारत रत्न अटल बिहारी जी को छत्तीसगढ़ राज्य बनाने पर याद किया।
- संविधान सभा के सदस्य रहे रविशंकर शुक्ल, बैरिष्टर छेदीलाल आदि को दी श्रद्धांजलि - पीएम मोदी
- छत्तीसगढ़ वासियों को इस अवसर की बधाई - पीएम मोदी
- छत्तीसगढ़ के रजत जयंती के समाराेह में शामिल होना मेरा सौभाग्य - पीएम मोदी
- मैं छत्तीसगढ़ के हर परिवर्तन का साक्षी रहा- पीएम मोदी
- मैंने छत्तीसगढ़ से बहुत कुछ सीखा -पीएम मोदी
- छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय नाता रहा है -पीएम मोदी
- छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा की आज स्वर्णिम शुरुआत -पीएम मोदी
- छत्तीसगढ़ प्रदेश को अटलजी ने बनाया, पीएम मोदी संवारने में लगे हैं - सीएम साय
- डॉ. कलाम से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तक का हमें मार्गदर्शन मिला- सीएम साय
- नए विधानसभा भवन की प्रदेश वासियों को सीएम साय ने दी बधाई
- सीएम साय बोले-पीएम मोदी ने आरेशन सिंदूर को अंजाम देकर भारत का मान बढ़ाया
- सीएम साय बोले- नए भारत के निर्माता पीएम मोदी का हमारे बीच होना गर्व की बात
- छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण समारोह शुरू
- एक रंग का जैकेट पहने नजर आ रहे विशिष्ट अतिथिगण
- राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने पहना ब्राउन जैकेट
- संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने भी पहना है ब्राउन जैकेट
- छत्तीसगढ़ विधानसभा की एकरुपता को ड्रेसकोड के माध्यम से किया गया प्रदर्शित
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
सीएम साय ने किया स्वागत
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत किया है। लिखा- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी इस स्नेहिल शुभकामनाओं के लिए 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से आपका सहृदय आभार। आपके दूरदर्शी नेतृत्व एवं ओजस्वी मार्गदर्शन में हमारी सरकार, सुशासन के पथ पर चलते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत है। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद और आपके विज़न के साथ, हम “विकसित भारत - विकसित छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल हुए
प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण के लिए पहुंचे।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।
नवा रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारीज़ के 'शांति शिखर' के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए।
छत्तीसगढ़ में pm मोदी लाइव update
प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई के परिजनों से बात की है। तीजन बाई के घर पहुंचे दुर्ग कलेक्टर।
छत्तीसगढ़ में pm मोदी लाइव update
एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने दो लोगों से बात की है।
'दिल की बात': हृदय रोग के सफल ऑपरेशन वाले बच्चों से बातचीत
रायपुर। पीएम मोदी ने सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से 'दिल की बात' की। इस दौरान वे छोटे बच्चों को स्नेह दुलार करते हुए दिखाई दिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ देर में पहुंचकर संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। मौके पर जनजातीय विकास बोर्ड भारत सरकार की सलाहकार रायपुर स्थित संग्रहालय पहुंची हुई है।