सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह: छत्तीसगढ़िया संस्कृति का प्रचार- प्रसार करने वाले धनंजय राठौर को किया गया सम्मानित

रायपुर में प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह में धनंजय राठौर को सम्मानित किया गया।

Updated On 2025-12-09 13:29:00 IST

धनंजय राठौर को किया गया सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति द्वारा त्रयोदश राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके तहत इस वर्ष प्रशासनिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्व धनंजय राठौर को सामाजिक समरसता सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, विशिष्ट अतिथि नोहर राम साहू (सेवानिवृत अपर कलेक्टर रायपुर) रहे। कार्यक्रम के संयोजक व समिति अध्यक्ष डॉ. सुखदेव राम साहू सरस के सफल संयोजन में कल संपन्न हुआ।

डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि धनंजय राठौर की इतिहास, संस्कृति, कला और साहित्यिक गतिविधियों में उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है। जनसंपर्क विभाग में संयुक्त संचालक के रूप में कार्यरत राठौर को उनकी उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता, जनसंचार क्षेत्र में प्रभावी नेतृत्व और राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर किए गए उल्लेखनीय कार्यों के साथ ही साथ राज्य-राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में रिसोर्स पर्सन के रूप में दिए योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

हमारे छत्तीसगढ़िया में प्रतिभा की कमी नहीं- मुख्य अतिथि
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया में प्रतिभा की कमी नहीं है। वे हमेशा प्रचार प्रसार से दूर रहते हैं ओर अपना कार्य कुशलतापूर्वक सम्पादित करते रहते हैं। इसलिए उनकी प्रतिभा का सही मूल्यांकन नहीं हो पाता। हमारे छत्तीसगढ़ में एक से एक प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति हैं, जिन्होंने न केवल छत्तीसगढ बल्कि प्रदेश के बाहर देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। श्री राठौर ने न केवल प्रशासनिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अनेक उपलब्धि हासिल की है, जो सराहनीय है।

छत्तीसगढ की संस्कृति का किया प्रचार-प्रसार
विशिष्ट अतिथि नोहर राम साहू (सेवानिवृत अपर कलेक्टर रायपुर) ने कहा कि श्री राठौर शिक्षा, संस्कृति, आदिवासी सस्कृति की संरक्षा, छत्तीसगढ की संस्कृति, परंपरा को जीवित रखकर उनका प्रचार-प्रसार में अपनी एक अलग छाप छोड़ रखा है। कार्यक्रम के संयोजक व समिति अध्यक्ष डॉ. सुखदेव राम साहू सरस ने कहा कि श्री राठौर प्रतिभाशाली, साधनहीन एवं निर्धनों को उनकी सुविधा के लिए सहयोग और प्रोत्साहन, समाज के निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग देकर उनका मनोबल बढाने, कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देने के साथ ही सहयोग करने में पीछे नहीं रहते।

बहुआयामी शिक्षा और सुदृढ़ व्यक्तित्व
1 जुलाई 1965, जांजगीर में जन्मे राठौर ने एम.ए. (इतिहास, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र), डिप्लोमा इन टूरिज्म, बी.जे.एम.सी., एम.फिल. के अलावा इतिहास लेखन एवं शोध संस्थान से प्रशिक्षण भी लिया है और राज्य सूचना आयोग में पदस्थ रहते सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रशिक्षण देने का कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने आदिवासी विकास, उनकी परंपरा, संस्कृति पर भी अनेको रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने बहुआयामी शिक्षा प्राप्त कर अध्ययन व शोध को अपनी निरंतर साधना बनाया।

प्रशासनिक कार्यकाल में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
श्री राठौर का प्रशासनिक सफर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों से समृद्ध है दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ राज्य की झांकी का नेतृत्व कर तीन बार विजेता दल के रूप में शामलि रहे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के बिलासपुर आगमन सहित 6 अवसरों पर प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ राज्य आगमन पर राज्य स्तरीय मीडिया प्रभारी अधिकारी का सफल दायित्व का निर्वहन किया। कबीरधाम जिला में पदस्थ रहते भोरमदेव महोत्सव के अवसर पर विकास पुस्तिका, रायगढ़ जिला में पदस्थ रहते विकास का दशक तथा राजनांदगांव पदस्थ रहते जिला निर्माण के चार दशक का दस्तावेजीय पुस्तक का प्रकाशन किया। राज्य सूचना आयोग में पदस्थ रहते सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना आयोग छत्तीसगढ के द्वारा 2006 से लेकर 2022 तक दिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर एकीकृत प्रकाशन (महत्वपूर्ण निर्णय) के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित। इतिहास व समाज विषयक 19 शोध लेखों सहित सतत् लेखन और जनसूचना अधिकारियों के लिए मार्गदर्शी सामग्री का निर्माण। उनकी ये उपलब्धियाँ प्रशासनिक पारदर्शिता, जनसंचार के विकास और राज्य की छवि निर्माण में प्रभावी योगदान का उदाहरण हैं।

रचनात्मकता और अभिरुचि
रचनात्मकता आपकी रुचि को नए रूप देती है, जिससे आप समस्याओं के समाधान, कला या किसी भी क्षेत्र में मौलिक विचार गढ़ पाते हैं और यह अभ्यास व अनुभव से बढ़ती है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । धनंजय राठौर इतिहास, संस्कृति, कला और साहित्यिक विषयों पर निरंतर लेखन करते हैं। उनकी रचनात्मकता और शोधपरक दृष्टि उन्हें प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ साहित्यिक जगत में भी पहचान दिलाती है।

चिंतन-सामाजिक संवेदनशीलता का प्रतिबिंब
उनका विचार प्रतिभाशाली, साधनहीन एवं निर्धनों को उनकी सुविधा के लिए सहयोग और प्रोत्साहन करना चाहिए। अपने समाज के निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग देकर उनका मनोबल बढाने, कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देने के साथ ही सहयोग करने का कार्य विशेष रूप से प्रशंसित रहा। यह दृष्टि समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और मानवीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सामाजिक समरसता सम्मान से अलंकृत
समाज में भाईचारा, समानता, एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने जिसमें जाति, धर्म, लिंग या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते हुए सबको आगे बढने प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहते हैं। समारोह में अतिथियों ने धनंजय राठौर को सामाजिक समरसता सम्मान से अलंकृत करते हुए शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

प्रेरणा देने वाला व्यक्तित्व
धनंजय राठौर का ज्ञान, कार्यनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकार उन्हें युवा प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाते हैं। सामाजिक प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत उनका चयन, जनसंपर्क और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का सम्मान है।

Tags:    

Similar News