हेड मास्टर और एक शिक्षक स्कूल पहुंचे लहराते हुए: मामला उजागर होने के बाद BEO ने की निलंबन की अनुशंसा
सिमगा ब्लॉक के ग्राम मोटियारिडीह के प्राथमिक शाला में शराब सेवन कर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक उमेश वर्मा और सहायक शिक्षक संदीप साहू के खिलाफ कार्रवाई तेज।
जिला शिक्षा अधिकारी सिमगा
चंद्रप्रकाश टोंडे- सिमगा। छत्तीसगढ़ के सिमगा ब्लॉक के ग्राम मोटियारिडीह से एक ऐसा मामला सामने आया था। जहां के प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक उमेश कुमार वर्मा व सहायक शिक्षक संदीप साहू पर शराब सेवन कर विद्यालय आना और विद्यालय आकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से नदारत हो जाना पाया गया था। इस मामले पर पंचनामा कार्रवाई भी की गई थी।
वहीं, खबर के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिमगा द्वारा दोनों शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई हेतु पत्र लिखा गया है। सिमगा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे गए पत्र में दोनों शिक्षकों के कार्य प्रणाली को दर्शाया गया है। साथ ही दोनों शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की बात कही गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
बता दें कि, उक्त विद्यालय के प्रधान पाठक व सहायक शिक्षक के खिलाफ स्कूल में शराब सेवन करना आए दिन स्कूल से गायब रहना। इस तरह की कई शिकायतें सामने आई थी। जांच दल स्कूल गया था और टेबल में शराब की सीसी भी पाई गई। साथ ही दोनों शिक्षक स्कूल आए थे और शराब सेवन कर स्कूल के रजिस्टर में अपना हस्ताक्षर कर स्कूल से नदारत हो गए थे। जहां जांच दल ने स्कूल पदाधिकारियों, पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा कार्रवाई की गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।
गुरुजी की शराबी करतूत वायरल
वहीं बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई थी। ग्राम पंचायत नेवारी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र तिवारी का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है।
नशे में स्कूल पहुंचे प्रधानपाठक
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि, प्रधानपाठक नशे की हालत में स्कूल परिसर में जमीन पर गिर पड़े। मासूम बच्चे उन्हें उठाने की कोशिश करते रहे। लेकिन वे संभाल नहीं पाए ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब गुरूजी का ऐसा वीडियो सामने आया हो। पहले भी कई बार उनके नशे में धुत रहने की शिकायतें और वीडियो वायरल हो चुके हैं।