मौसम में बड़ा बदलाव: रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत 14 जिलों में बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Updated On 2026-01-27 11:17:00 IST

File Photo 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 28 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत 14 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई हैं। वहीं तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया जा रहा है। अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में जब हवा की दिशा में बदलाव होगा, तो तापमान में गिरावट होने से ठंड महसूस होगी। अब रात की अवधि छोटी होने की वजह से ठंड का असर भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा।



Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ की झांकी ने अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध: कर्तव्य पथ पर जनजातीय डिजिटल संग्रहालय की भव्य झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौमांस के साथ एक महिला और तीन युवक गिरफ्तार

टोकन नहीं मिलने से किसान का फूटा गुस्सा: परिवार सहित धरने पर बैठा, धान लोड वाहनों की लंबी कतारे