CG Vyapam Scam Alert: SEAT-26 का फर्जी नोटिस वायरल, कंट्रोलर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
SEAT-2026 सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा का सोशल मीडिया पर एक फर्जी निर्देश पत्र वायरल होने पर CG Vyapam ने FIR दर्ज कराई, पुलिस जांच जारी।
छत्तीसगढ़ व्यापम भवन
रायपुर। सहायक शिक्षक और व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 (SEAT-26) को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी निर्देश पत्र वायरल होने से हड़कंप मच गया। इस फर्जी दस्तावेज़ के प्रसार के बाद CG Vyapam ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
फर्जी निर्देश पत्र वायरल, Vyapam ने लिया संज्ञान
SEAT-26 परीक्षा से जुड़े इस फर्जी निर्देश पत्र को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। दस्तावेज़ में परीक्षा संबंधी गलत जानकारी और भ्रामक निर्देश शामिल थे, जिससे परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। जैसे ही मामला सामने आया, Vyapam के अधिकारियों ने दस्तावेज़ की जांच की और इसे फर्जी घोषित किया।
कंट्रोलर हिमांशु अग्रवाल ने दर्ज कराई FIR
CG Vyapam के कंट्रोलर हिमांशु अग्रवाल ने मामले को गंभीर मानते हुए नया रायपुर स्थित थाना राखी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। FIR में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी निर्देश पत्र तैयार कर पब्लिक डोमेन में वायरल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दस्तावेज़ फैलाने वाले स्रोत की पहचान की जा रही है।
परीक्षार्थियों को सतर्क रहने की अपील
विभाग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट और सत्यापित चैनलों पर जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें। अधिकारी जल्द ही परीक्षा से संबंधित आधिकारिक जानकारी जारी करने वाले हैं।