दुर्गा मंदिर में चोरी का खुलासा: पूर्व सरपंच का बेटा ही निकला चोर, दो सोने का हार बरामद

सारंगढ़ जिले के पाठ गांव दुर्गा मंदिर से सोने का हार चोरी करने वाला आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

Updated On 2025-09-29 09:57:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से नवरात्री पर्व के बीच श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली बड़ी वारदात सामने आई है। कोसीर थाना क्षेत्र के पाठ गांव दुर्गा मंदिर में देवी मां के गले से सोने का हार चोरी हो गया था। इस घटना से पूरे गांव आक्रोश फ़ैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोसीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव के पूर्व सरपंच शंकर रत्नाकर का बेटा भूलोचन रत्नाकर ही निकला। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने के हार बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रात में मंदिर रहा सुनसान, उठाया मौके का फायदा
ग्रामीणों के अनुसार, चोरी की घटना रात 11 से 12 बजे के बीच की है। उस समय मंदिर में न तो पुजारी मौजूद थे और न ही गाँव के लोग। अंधेरे और सुनसान माहौल का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी ही सफाई से मंदिर में घुसकर माँ दुर्गा की प्रतिमा से बहुमूल्य हार निकाल लिया। सुबह जैसे ही ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुँचे, तो प्रतिमा से हार गायब देखकर सन्न रह गए। खबर पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मंदिर प्रांगण में जुट गए। सभी ने मिलकर चोरों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

ग्रामीण ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
निराश ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कोसीर थाने पहुँचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीणों का कहना है कि, माँ दुर्गा का हार सिर्फ सोने का गहना ही नहीं, बल्कि उनकी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक था। उन्होंने पुलिस से मांग की थी कि, जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर हार बरामद किया जाए। घटना की जानकारी मिलते ही कोसीर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहा था कि, मामला गंभीर है, चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News