दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत: दो की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

राजिम- फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर दो बाइक में आमने- सामने जोरदार भिडंत हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Updated On 2025-12-12 09:25:00 IST

सड़क हादसे दो लोगों की मौत

श्याम किशोर शर्मा- राजिम। राजिम- फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां के कोमा गांव के पास दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि, मृतक और घायल तीनों ही ग्राम बोरसी के निवासी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें काफी तेज रफ्तार में थीं। जैसे ही वाहन कोमा मोड़ के पास पहुंचे, अचानक आमने- सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक गिर पड़े। वहीं एक बाइक पर सवार 12 वर्षीय बालक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल राजिम थाना पुलिस को दी।

दो की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। दो युवकों को सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News