छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव: बॉलीवुड कलाकार भी बिखेरेंगे जलवा, पहले दिन हंसराज के गीतों से सजेगी शाम

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में प्रदेश समेत बॉलीवुड के कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोह में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचेंगे।

Updated On 2025-10-24 16:34:00 IST

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में बॉलीवुड के कलाकार बिखेरेंगे जलवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आयोजन 1 नवंबर शुरू हो जायेगा यह कार्यक्रम 5 नवंबर तक चलेगा। जिसमें प्रदेश समेत बॉलीवुड के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 1 नवंबर को बाबा हंसराज रघुवंशी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे, 2 नवंबर को भूमि त्रिवेदी, 3 नवंबर को सिंगर आदित्य नारायण, 4 नवंबर को सिंगर अंकित तिवारी और 5 नवंबर को कैलाश खेर के कैलासा रॉक बैंड की प्रस्तुति देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोह में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचेंगे। ऐसे में उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो रहीं हैं। शुक्रवार को CM विष्णुदेव साय ने दौरे से पहले सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। 12 लोकनृत्यों के माध्यम से PM मोदी का स्वागत किया जायेगा। एयरपोर्ट से नवा रायपुर M-01 आवास तक 12 मंच बनाए गए हैं। हर मंच पर एक लोकनृत्य के माध्यम से कलाकार स्वागत करेंगे। शैला नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा की अलग- अलग मंचों से प्रस्तुति दी जाएगी। मंचों में कलाकारों के साथ BJP कार्यकर्ता PM का स्वागत करेंगे।

सत्य साईं अस्पताल भी जायेंगे पीएम मोदी- सीएम साय
निरीक्षण के बाद CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माण को 25 साल हो जाएंगे। रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। दिनभर में प्रधानमंत्री मोदी के 5 कार्यक्रम होंगे। सीएम साय ने आगे कहा कि, पहले सत्य साईं अस्पताल प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे। जहां वे अस्पताल में 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण भी करेंगे। बहुत सुंदर ट्राइबल म्यूजियम बनकर तैयार है। जनजातीय समाज के 14 विद्रोह का चित्रण म्यूजियम में किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे।

PM मोदी करेंगे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
नए विधानसभा भवन में पक्ष- विपक्ष के विधायकों की मौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा कि, 31 अक्टूबर की रात रायपुर में PM मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। सभी विधायक नए विधानसभा भवन के लोकार्पण में मौजूद रहेंगे। नक्सलियों के सरेंडर के दौरान PM मोदी के दौरे पर सीएम श्री साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नक्सलवाद के खिलाफ संकल्प है। जवान मजबूती से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पुनर्वास नीति बहुत अच्छी है, इसलिए नक्सली सरेंडर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News