नया रायपुर में शराबियों का उत्पात: देर रात ट्रैफिक सिपाही को कार से घसीटा, टूट गई टांग
रायपुर के VIP रोड पर देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर के बाद पलटी कार
रायपुर। राजधानी रायपुर में आधी रात को VIP रोड पर हिट एंड रन की घटना सामने आई है, ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने बैरिकेड तोड़ते हुए ट्रैफिक आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद कार कुछ दूरी तक आरक्षक को घसीटती चली गई, और आगे सड़क पर पलट गई।
ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में ट्रैफिक आरक्षक 'हेम कुमार पटेल' गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उनकी टांग टूट गई है और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी कार सवारों को पकड़ा।
आरोपी कार चालक और साथी हिरासत में
कार चालक की पहचान 'सिद्धांत दान' और उसके साथी 'आदित्य चौधरी' के रूप में हुई है, दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग से बचने के लिए बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ट्रैफिक आरक्षक को टक्कर मार दी।
पुलिस जांच जारी, सख्त कार्रवाई के संकेत
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने मौके से कार जब्त कर ली है और शराब सेवन की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके।