खेल महोत्सव में पहुंचेंगे भोजपुरी स्टार: रायपुर में सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी का आगमन, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी आज दोपहर रायपुर पहुंचेंगे। वे सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुति में शामिल होंगे।
रायपुर पहुंचेंगे सांसद मनोज तिवारी
रायपुर। सांसद और मशहूर भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी आज राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। वह दोपहर 2:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से सीधे सांसद खेल महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सांसद खेल महोत्सव में करेंगे सहभागिता
राजधानी रायपुर में 23 से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान मनोज तिवारी विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी सहभागिता करेंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रम दो स्थलों पर
महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम निम्न स्थलों पर आयोजित हो रहे हैं-
- नेताजी सुभाष स्टेडियम- जहां खेल प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी
- दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम- यहां समापन समारोह का आयोजन होगा
कार्यक्रम के आयोजक
इस भव्य महोत्सव का आयोजन रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभाओं को मंच देना है।