रायपुर साहित्य उत्सव 2026: पहले जिलों में शुरू होगी कहानी-कविता प्रतियोगिता, फिर विजेताओं को मिलेगा उत्सव का बड़ा मंच
नवा रायपुर साहित्य उत्सव 2026 से पहले पूरे प्रदेश में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए कहानी और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को उत्सव के मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
रायपुर साहित्य उत्सव
रायपुर। नवा रायपुर में अगले महीने होने वाले भव्य रायपुर साहित्य उत्सव 2026 से पहले प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए कहानी एवं कविता लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साहित्य के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ाने और प्रदेश की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।
प्रतिभागियों के लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अपनी स्वरचित, अप्रकाशित कविता या कहानी 30 दिसंबर 2025 तक संबंधित जिले के नोडल अधिकारी कार्यालय में जमा करानी होगी। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियां प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएंगी।
कविता और कहानी के दिशानिर्देश
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्तुत की जाने वाली कविता कम से कम आठ छंदों की, पूर्णतः मौलिक, अप्रकाशित तथा साफ़-सुथरी टंकित होनी चाहिए। इसी प्रकार कहानी की लंबाई लगभग 1200 शब्दों की हो, और वह भी पूरी तरह मौलिक, अप्रकाशित एवं सुव्यवस्थित रूप से टंकित रूप में प्रस्तुत की जाए। प्रतिभागी किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए तथा उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सहभागिता की पुष्टि हेतु कॉलेज पहचान पत्र या प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना आवश्यक है। सभी प्रेषित लिफ़ाफ़ों या दस्तावेज़ों के ऊपर 'युवा हिंदी कविता-कहानी लेखन प्रतियोगिता' स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए ताकि प्रविष्टि को सही श्रेणी में दर्ज किया जा सके।
जिला स्तर पर आकर्षक पुरस्कार
कविता और कहानी दोनों के लिए पुरस्कार:
- पहला पुरस्कार- ₹5,100
- दूसरा पुरस्कार- ₹3,100
- तीसरा पुरस्कार- ₹1,500
- तीन प्रोत्साहन पुरस्कार- ₹1,000-₹1,000
जिला स्तर के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
राज्य स्तरीय पुरस्कार
- पहला पुरस्कार- ₹21,000
- दूसरा पुरस्कार- ₹11,000
- तीसरा पुरस्कार- ₹7,000
- तीन प्रोत्साहन पुरस्कार- ₹5,100-₹5,100
सभी पुरस्कारों की घोषणा जनवरी 2026 में की जाएगी।
प्रकाशित होगा विजेता रचनाओं का संकलन
राज्य स्तर पर चयनित और पुरस्कृत कविताओं-कहानियों का संकलन तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा। इसका विमोचन 23–25 जनवरी 2026 को होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव के मंच से किया जाएगा।
युवाओं के लिए बड़ा मंच
साहित्य उत्सव के तहत यह प्रतियोगिता युवाओं को अपने लेखन कौशल को प्रदर्शित करने, राज्य स्तरीय पहचान पाने और साहित्यिक जगत के बीच अपनी रचनाओं को स्थापित करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है।