रायपुर में फिर दिखा रफ्तार का कहर: हाई स्पीड कार दुकान में जा घुसी, नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल

रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में तेज रफ्तार कार दुकान में घुस गई, हादसे में दुकान में मौजूद नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल, कार चालक पुलिस की हिरासत में।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-17 10:29:00 IST

दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार का दृश्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में बीती देर शाम एक अनियंत्रित कार सीधे एक दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान के अंदर मौजूद नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

तेज रफ्तार कार ने तोड़ा संतुलन
बीती शाम पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना के वक्त दुकान के अंदर मौजूद एक नाबालिग बच्ची तेज टक्कर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से स्थिति और बिगड़ने से बच गई।


कार चालक हिरासत में
हादसे के बाद कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेज गति और लापरवाही दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News

लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा पाठ: विधायक किरण देव और महापौर ने श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर ग्रहण किया प्रसाद