हरिभूमि INH का कोरबा में जिला संवाद: प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के उद्योग मंत्री से सवाल, लखन देवांगन बोले - कांग्रेस ने किए घोटाले, भाजपा कर रही है विकास
सरकार के दो वर्षों के कार्यों पर हरिभूमि- आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने उद्योग मंत्री लखन देवांगन से सवाल किए।
कोरबा में हरिभूमि INH का जिला संवाद कार्यक्रम
कोरबा। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले के विकास में कारगर योजनाओं, विकास कार्यों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा एवं मंथन के लिए हरिभूमि एवं आईएनएच द्वारा जश्न रिसार्ट में 16 जनवरी को जिला संवाद 2026 कोरबा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हरिभूमि व आईएनएच के प्रधान संपदाक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने विकास कार्यों व समस्याओं पर चर्चा की। जिसमें सत्ताधारी व विपक्षी दल के नेताओं ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखी। संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से भी वह सवाल पूछे जो उन्होंने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से पूछे थे।
डॉ. द्विवेदीः आपके दो साल कैसे गुजरे और आपको कितना मजा आ रहा है?
उद्योग मंत्रीः दो साल से मंत्री के रुप में कार्य कर रहा हूं। पता ही नहीं चला कि दो साल कैसे गुजर गए। विधानसभा क्षेत्र सहित राज्य के अन्य जिलों में भी दौरा किया। उद्योग मंत्री होने के नाते अन्य प्रदेशों में भी दौरा करना पड़ा। प्रदेश के साथ साथ हमारे विधानसभा क्षेत्र का कैसे विकास हो इस पर फोकस रखकर काम कर रहे हैं।
डॉ. द्विवेदीः आपको जनता ने विधायक और पार्टी ने मंत्री चुना बावजूद इसके आपको पता नहीं चला कि दो साल कैसे गुजरे ?
उद्योग मंत्रीः जिले में 28 सौ करोड़ की राशि डीएमएफ से स्वीकृत की गई है। नगर निगम क्षेत्र में भी 8 सौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई गई है। जिनमें से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं तो कुछ का भूमिपूजन किया गया है। दो साल में प्रदेश व जिले में बदलाव नजर आ रहा है।
डॉ. द्विवेदीः डीएमएफ का नाम सुनते ही डर लगने लगता है ?
उद्योग मंत्रीः विष्णु देव साय के शासनकाल में कोई कमीशनखोरी नहीं चल रही है। कांग्रेस के शासनकाल में डीएमएफ में 40 प्रतिशत कमीशनखोरी चल रही थी लेकिन विष्णुदेव सरकार पर कोई कमीशनखोरी का आरोप नहीं लगा सकता। जितनी मेरे विधानसभा में राशि स्वीकृत की गई है उतनी ही विपक्षी दल के विधायक के क्षेत्र में भी स्वीकृत की गई है। रामपुर विधानसभा में डीएमएफ मद से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पाली तानाखार में भी जहां पार्टी 40 हजार वोटों से पीछे रही वहां भी सड़क निर्माण डीएमएफ से कराया जा रहा है।
डॉ. द्विवेदीः आप मंत्री हो तो विपक्षी विधायक के बराबर काम क्यों, उससे अधिक क्यों नहीं?
उद्योग मंत्रीः सभी तरफ बराबर विकास हो रहा है, दस साल कांग्रेस के थे और मेरे महापौर बनने से पहले शहर की झोपड़ीवाली बस्तियों में सीसी रोड नहीं था मैंने झुग्गी झोपड़ियों तक सड़क बनवाई। आने वाले तीन साल में कोई व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मेरी गली का काम लखन ने नहीं कराया, सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।\
डॉ. द्विवेदीः सीसी रोड बनने के 15 साल बाद भी झोपड़ियां पक्के मकानों में तब्दील नहीं हो सकी?
उद्योग मंत्रीः झुग्गियों की जगह बिल्डिंग बन गई है। महापौर के साथ मिलकर विकास का काम कर रहे हैं। झुग्गियों की जगह बिल्डिंग बन गई।
डॉ. द्विवेदीः आपने चुनाव के दौरान कहा था कि झुग्गी झोपड़ीवालों को पट्टा दिलाएंगे?
उद्योग मंत्रीः निश्चित तौर पर पट्टा मिलेगा, हमने पूर्व में बांटे गए अस्थायी पट्टे को सरकार बनने के बाद स्थायी पट्टे में तब्दील किया है। सारे वायदों को बीजेपी पूरा कर रही है कुछ बाकी हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा। कांग्रेस सरकार में केवल घोटाले हुए हैं इसलिए कोई जेल में है तो कोई बेल में हैं।
टी पी नगर की सौगात मिलेगी, यह कांग्रेसियों के झगड़े में अटका था
शहर में बाईपास मार्ग की जरूरत के सवाल पर उद्योग मंत्री ने कहा कि बालको, नहर किनारे और सोनालिया पुल में सड़क बनने वाली है। पुरानी सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलते ही काम पूरा किया जाएगा। कांग्रेस सरकार द्वारा डामर घोटाला कर गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया गया था। बीजेपी की सरकार में शहरवासियों को नए टीपी नगर की सौगात मिलेगी यह तय है। कांग्रेसियों के आपसी झगड़े की वजह से नये टीपी नगर का मामला अटका था।
डॉ. द्विवेदीः आपके पास उद्योग विभाग है, इससे कोरबावासियों को क्या लाभ मिल रहा है?
उद्योग मंत्रीः नई उद्योग नीति तैयार की गई है। 30 हजार करोड़ का काम किया गया है। 43 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। आने वाले समय में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। शहर के अंदर एल्युमिनियम पार्क बनाने की योजना थी जिसके लिए सीएसईबी से जमीन मांगी गई थी सीएसईबी द्वारा बंद पड़े संयंत्र में सोलर संयंत्र लगाने की योजना है। यही वजह है कि केवल दस एकड़ आबादी जमीन ही मिल सकी है। इस पर भी छोटे उद्योग लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है।
डॉ. द्विवेदीः शहर के लोग प्रदूषण से परेशान हैं और इस समस्या से निजात चाहते हैं?
उद्योग मंत्रीः ऊर्जाधानी में सीएसईबी, एसईसीएल, एनटीपीसी जैसे जैसे बड़े औद्योगिक उपक्रम संचालित हैं। जब मैं विधायक बना शहर की सड़कों पर राख पटी हुई थी। मैंने मिट्टी डलवाने का काम किया, आप देख लीजिए सड़क की सड़कों पर राख नहीं मिलेगी। खुले स्थान पर राख डंप करने नहीं दिया जाएगा। शासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही राखड़ डंप किया जा रहा है।
डॉ. द्विवेदीः कोरबा बड़ी विचित्र जगह है, कौन किसके साथ पता नहीं चलता है?
उद्योग मंत्रीः कोरबा के सारे लोग अच्छे हैं, कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। कोई भी हमारे पास पहुंचता है तो हम यह नहीं पूछते हैं कि कौन से दल से हैं, सबका काम कराया जा रहा है। जनता हमारे साथ है। कोरबा विधानसभा से लोकसभा चुनाव में 40 हजार वोट की लीड थी जबकि महापौर 48 हजार वोट से जीतीं हैं।
डॉ. द्विवेदी : महापौर जीतीं, पार्षदों का भी बहुमत था, फिर सभापति कोई और कैसे बन गया?
उद्योग मंत्रीः पर्यवेक्षक दूसरे थे, मैं पार्षदों से बातचीत नहीं कर सका था, फिर भी जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यजनक था। जिसकी मैं निंदा करता हूं।
डॉ. द्विवेदीः आपने पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना लिया, ये क्या खेल था?
उद्योग मंत्रीः छत्तीसगढ़ पावन भूमि है। यहाँ जो भी प्रभारी बनकर आता है उन्हें बाद में अच्छा ओहदा मिलता है। नितिन नबीन कुशल संगठक हैं और कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क रखते हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी।