ओपन काउंसलिंग के माध्यम से हो पदोन्नति: टीचर एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक को सौंपा मांग पत्र, सीनियारिटी के आधार पर प्रमोशन देने की मांग

टीचर एसोसिएशन के बस्तर इकाई ने संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग से भेंट कर शिक्षक एवं सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।

Updated On 2026-01-17 13:26:00 IST

टीचर एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक को सौंपा मांग पत्र

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के बस्तर इकाई ने जिला अध्यक्ष लुदरसन कश्यप के नेतृत्व में मंगलवार को संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग से भेंट कर शिक्षक एवं सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। इस दौरान संगठन ने वरिष्ठता सूची तत्काल प्रसारित कर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति संपन्न कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

संगठन पदाधिकारियों ने संयुक्त संचालक कार्यालय में पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को अविलंब लाभ दिए जाने की मांग रखते हुए कहा कि वर्षों से लंबित प्रक्रिया के कारण शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने आग्रह किया कि पारदर्शी व्यवस्था के तहत ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों और विवादों की स्थिति न बने।

जल्द ही की जाएगी पदोन्नति
संयुक्त संचालक द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि विभागीय तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं और जल्द ही संबंधित संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति के माध्यम से पदस्थापना दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद संगठन ने शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई। इस दौरान इस अवसर पर जिला सचिव मोहम्मद ताहिर शेख, जिला कोषाध्यक्ष अमित पाल, जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश पटेल, मनीष ठाकुर, सलीम शाह और जुलेखा शाह उपस्थित रहे।

शिक्षकों को जल्द मिलेगी राहत
संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी कर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों को राहत मिलेगी और शैक्षणिक व्यवस्था में भी स्थिरता आएगी।

Tags:    

Similar News

लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा पाठ: विधायक किरण देव और महापौर ने श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर ग्रहण किया प्रसाद