शिक्षक सम्मान समारोह और नवरात्रि उत्सव: छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन महिला मंडल ने किया आयोजन

रायपुर में छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन महिला मंडल द्वारा शिक्षक सम्मान व नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रितु मारवाह ने प्रेरणादायी संदेश दिया।

Updated On 2025-09-24 14:27:00 IST

छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन महिला मंडल की सामूहिक तस्वीर

रायपुर। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन महिला मंडल ने बुधवार को शिक्षक सम्मान समारोह और नवरात्री उत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय दिग्विजय महिला महविद्यालय की वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. रितु मारवाह शामिल हुईं। इस अवसर पर मंडल की ओर से शिक्षकों को सम्मानित कर समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा गया।

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में डॉ. मारवाह ने नारी शक्ति और शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि-

मैं आज की नारी हूँ, सर्वश्रेष्ठ बनकर दिखाऊंगी।
पढ़ लिखकर इस संसार में अपना नाम कमाऊंगी।
उतारो जिस क्षेत्र में भी, सर्वश्रेष्ठ कर दिखाऊंगी।
मेहनत से इस जग में सम्मान पाकर दिखाऊंगी।


आरती-भजन से भक्ति का बना माहौल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेनू गुप्ता ने कहा कि, शिक्षकों का सम्मान कर समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में मनीषा नटाल ने भजन प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण भक्ति भाव से भर गया। वहीं मंजू कोहली ने माता रानी की सुंदर भेंट प्रस्तुत की। शोभा सोंधी और सुमन सोंधी ने माता रानी की आरती के भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन वंदना सूद ने स्वागत उद्बोधन के साथ किया। आयोजन को सफल बनाने में विनीत और साक्षी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मनीषा नटाल, मीणा बजाज, भावना बग्गा,विजयलक्ष्मी बजाज सहित मंडल की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News