हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की मुहिम: रायपुर पुलिस के साथ मिलकर 'दिवाली विथ अपने' गरीब बच्चों के साथ मनाया

दिवाली विथ अपने मुहिम के तहत हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं रायपुर पुलिस ने दिवाली उत्सव गरीब बच्चों के साथ मनाया। बच्चों को फटाके और मिठाई दी गई।

Updated On 2025-10-16 18:55:00 IST

दिवाली विथ अपने में पुलिस के आला- अधिकारी 

रायपुर। मानवसेवा माधवसेवा के संकल्प के साथ प्रचलित प्रदेश की सबसे सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन निरंतर ही अनेक सामाजिक कार्य और अच्छे- अच्छे आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में गुरुवार को रायपुर पुलिस के साथ मिलकर खुशियों की दिवाली मनाई गई। यह आयोजन सरकारी स्कूल मंडी गेट में मनाया गया। जहां 220 जरूरतमंद बच्चों को दिवाली मनाने हेतु सभी समान फटाखे मिठाई स्टेशनरी आइटम दिवाली कीट प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों के साथ देशभक्ति गाना गया गया वही बच्चों के साथ अनेकों गेम्स खेले गए।

आईजी संजय शर्मा, सीएसपी सिवल लाइन रामाकान्त साहू और हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की टीम ने बच्चों साथ बहुत ही शानदार तरीके से फटाखे फोड़ रोशनी अनार फोड़ दिवाली पर मनाया। नन्हे- नन्हे बच्चों द्वारा एवं स्कूल द्वारा रंगोली बना कर और तिलक लगा कर फूल छिड़क कर अतिथियों का स्वागत किया गया। रायपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने इस मुहिम से जुड़कर समाज में एक शानदार संदेश देने हेतु आभार व्यक्त किया। वही मनोज गोयल ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स का एक ही संकल्प है हर घर खुशियां हो हर कोई अपना हो और जिसका कोई नहीं उसका हेल्पिंग हैंड्स है। बबीता अग्रवाल ने बताया कि आने वाले दिन में हम एक बड़ा आयोजन राजधानी में करने जा रहे है जिससे हजारों जरूरतमंद घरों को लाभ मिलेगा। 

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक रमेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्षा बबीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता पांडे, सुजाता अग्रवाल, बरखा अडानी, वर्षा जैन, अनुभव अग्रवाल, सेजल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अमित केडिया, सचिव विवेक श्रीवास्तव, जसप्रीत कौर वालिया, धृति शर्मा, अनामिका मिश्रा, नीलम अग्रवाल, पार्षद कृतिका जैन, अल्पना शर्मा, अंकुर अग्रवाल, काजल अग्रवाल, अंकित चौधरी उपस्थित रहे। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा, उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, रिंकू केडिया, प्रदेश सचिव भारती मोदी, उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने रायपुर हेल्पिंग हैंड्स टिम के कार्यों की सराहना की।

Tags:    

Similar News