पीएम मोदी ने की सीएम साय की तारीफ: बोले- वे कर रहे छत्तीसगढ़ का कायापलट, शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर बनाया भव्य जनजातीय संग्रहालय
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के डोडियापाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय की तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात के डोडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनजातीय समाज से आते हैं। वे छत्तीसगढ़ का कायापलट कर रहे हैं। मैं पिछले दिनों छत्तीसगढ़ गए थे, वहां जनजातीय गौरव के प्रतीक शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर भव्य जनजातीय संग्रहालय का निर्माण किया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मां नर्मदा की यह पावन धरती आज एक और ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बन रही है। अभी 31 अक्टूबर को हमने यहां सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई थी।
पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को किया प्रणाम
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगे कहा कि, हमारी एकता और विविधता को सेलिब्रेट करने के लिए भारत पर्व शुरू हुआ और आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के इस भव्य आयोजन के साथ हम भारत पर्व की पूर्णता के साक्षी बन रहे हैं। मैं इस पावन अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं।