नए साल पर जश्न में डूबी राजधानी: कई जगहों पर सेलेब्रिटीज संग झूमे लोग, किया ग्रैंड वेलकम

नए साल के स्वागत में रायपुर शहर में जश्न का माहौल, होटलों और रेस्टोरेंट्स में सेलिब्रेटी और डीजे नाइट के साथ न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया।

Updated On 2026-01-01 10:11:00 IST

नए साल पर जश्न मनाते हुए (File Image)

रायपुर। नए साल के स्वागत को लोगों ने अपनों के साथ मनोरंजन-मस्ती के पलों को एंजॉय करते हुए यादगार बनाया। शहर के होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स में सेलिब्रेटी और डीजे नाइट के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट किया। 31 फर्स्ट को लेकर शाम 6 बजे से ही होटलों में न्यू ईयर नाइट पार्टी की महफिल शुरू हुई, वह देर रात तक चलती रही। होटलों की न्यू ईयर नाइट पार्टी में बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पहुंचे।

होटलों में कहीं बालीवुड कलाकारों के साथ रंग जमाया तो कहीं डीजे के नए-पुराने रिमिक्स गानों पर झूमते गाते दिखे। सिटी के टॉप होटलों में नए साल को लोगों के लिए यादगार बनाने के लिए शानदार न्यू ईयर नाइट पार्टी सेलिब्रेशन के इंतजाम किए गए। इन पार्टियों में हर साल की भांति लोगों की हुजूम उमड़ी। होटलों की न्यू ईयर पार्टी एंजॉय करने युवाओं में खासी क्रेज देखने को मिला। युवा देर रात तक न्यू ईयर पार्टी एंजॉय करते रहे। होटल प्रबंधन ने कपल्स, फैमिली, बैचलर्स सभी के हिसाब से पार्टी ऑर्गनाइज किया। यहां लोगों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ मनपसंद गाला डिनर की व्यवस्था की गई। इस तरह से नए साल को लोगों ने हंसते, झूमते और गाते हुए वेलकम किया और पुराने वर्ष को बॉय-बॉय किया।

इन होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर की झलक
एनएच-6 इंटरनेशलन किक्रेट स्टेडियम स्थित एक होटल में रात 8 बजे से डीजे नाइट, गाला डिनर को लोगों ने खूब एंजॉय करते हुए यादगार के पल जोड़े। वहीं, रिंग रोड-3 पिरदा स्थित एक रेस्टोरेंट्स में बालीवुड सेलिब्रिटी के साथ 31 फर्स्ट नाइट को फिल्मी गीतों में झूमते हुए खास बनाया। सेजबहार स्थित एक क्लब में डीजे म्यूजिक और डिनर के साथ नए साल का जश्न को लोगों ने सेलिब्रेट किया। इसी तरह से शहर के अलग-अलग होटलों व रेस्टोरेंट्स में नए साल का जश्न में लोग डूबे रहे।

काली मंदिर में नए साल की पूजा करने उमड़े श्रद्धालु
नए साल की रात्रि 12 बजे आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में मां काली की आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ऐसी मान्यता है कि मां काली के दर्शन से सालभर सुख-समृद्धि आती है। इसलिए प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धालु काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां काली से नववर्ष में अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस तरह काली मंदिर में नए साल का पहला क्षण भक्ति भाव से सराबोर रहा। वहीं, पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में भी नए साल को लेकर भक्तों के लिए साज सजावट के साथ भक्तिमय माहौल रहा।

हाई वोल्टेज पार्टियों में लोगों का उत्साह चरम पर
नए साल के जश्न को लोगों ने दिल से सेलिब्रेट किया। इन हाई वोल्टेज म्यूजिक-डांस और डिनर पार्टी में लोगों का उत्साह अपने चरम पर रहा। ऐसा लगा मानो इस पल में पूरी जिंदगी जी लिया हो। इस खुशी के पलों को लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किए और सोशल मीडिया में फैमिली-फ्रेंड्स से साझा करते दिखे।

कालोनियों में हुई आतिशबाजी
कालोनियों व घरों में लोगों ने घड़ी में 12 बजते ही 1 जनवरी 2026 का ग्रैंड वेलकम केक काटकर, मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी के साथ किया। आकाश में जहां नए साल की रौनक बिखरी, वहीं सड़कों पर हैप्पी न्यू ईयर 2026 लिखकर लोग खुशी व उत्साह का इजहार किया। इस तरह से पूरा शहर में नए साल को लेकर जश्न का माहौल देखने को मिला।

Tags:    

Similar News