छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: रेणु पिल्ले व्यापम की अध्यक्ष, सुब्रत साहू प्रशासनिक अकादमी भेजे गए
छत्तीसगढ़ शासन में मंगलवार की शाम बड़ा फेरबदल हुआ है। 14 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए गए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2025-09-30 18:17:00 IST
महानदी भवन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए चीफ सेक्रेटरी के पदभार संभालते ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अफसर रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू को मंत्रालय से बाहर भेजा गया है। व्यापम की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले बनाईं गईं हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास रहेगा। इसी तरह सुब्रत साहू प्रशासनिक अकादमी के महानिदेशक बनाए गए हैं। उनके पास अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इस बड़े फेरबदल में कुल 14 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं। देखिए आदेश की कापी...
- सोनमणि वोरा को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- रोहित यादव सचिव जनसंपर्क विभाग के साथ ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
- अविनाश चंपावत को सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- मुकेश बंसल सचिव विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- अंकित आनंद को सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।