सीएम साय से सौजन्य मुलाकातों का सिलसिला: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और इंदिरा कला संगीत विवि की कुलपति ने की भेंट

रायपुर में सीएम साय से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और इंदिरा कला संगीत विवि की कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने सौजन्य उपहारों का आदान-प्रदान कर शिष्टाचार भेंट की।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-11-09 10:46:00 IST

सीएम से जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल 'मनोज सिन्हा' ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री श्री साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया।

बस्तर आर्ट के प्रतीक से हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री साय ने उपराज्यपाल का छत्तीसगढ़ प्रवास पर स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और प्रशासनिक अनुभवों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की।

कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने दी कलात्मक भेंट
इसी क्रम में सीएम साय से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने भी सौजन्य भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई एक सुंदर पेंटिंग भेंट की।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी तथा कला-संगीत के क्षेत्र में नवाचारों पर चर्चा की।


मुख्यमंत्री ने सराहे विश्वविद्यालय के प्रयास
मुख्यमंत्री श्री साय ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा कला, संगीत और संस्कृति के संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में ऐसे संस्थान अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

Tags:    

Similar News