रायपुर पहुंचे BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रभतेज भाटिया: बोले- छत्तीसगढ़ में बनाएंगे क्रिकेट के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर

BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और मैदानों का विकास किया जाएगा।

Updated On 2025-09-30 19:27:00 IST

BCCI के नवनियुक्त संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया 

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जुड़े प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। मंगलवार को BCCI के नवनियुक्त संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मिडिया से बातचीत कर भविष्य की योजनाओं को साझा किया।

उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और मैदानों का विकास किया जाएगा। BCCI और CSCS छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में जूनियर और सीनियर स्तर के बोर्ड मैच कराने पर जोर रहेगा। इसके लिए राज्य में और अधिक मैदान बनाने के प्रयास किए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अकादमी विकसित की जाएगी।

टीम इंडिया को एशिया कप चैंपियन बनने पर दी बधाई
BCCI के संयुक्त सचिव भाटिया ने नया रायपुर में क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर सरकार का आभार जताते हुए कहा कि, भविष्य में भी सरकार का सहयोग मिलने की उम्मीद है। भाटिया ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि संघ के नेतृत्व में राज्य का क्रिकेट और प्रगति करेगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप चैंपियन बनने पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों की देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags:    

Similar News