इंडिगो परिचालन सुधार की ओर: दिल्ली-मुंबई-हैदराबाद की उड़ानें समय पर, सप्ताहभर बाद रायपुर एयरपोर्ट में हालात सामान्य
इंडिगो के परिचालन में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है। आज सिर्फ कोलकाता फ्लाइट रद्द की गई, जबकि अन्य प्रमुख शहरों की उड़ानें समय पर रवाना हुईं।
सप्ताहभर बाद इंडिगो परिचालन सुधार की ओर
रायपुर। स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर पर इंडिगो एयरलाइन की सेवाएं अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई हैं। आज इंडिगो की कोलकाता जाने वाली उड़ान को रद्द करना पड़ा, हालांकि यात्रियों को इसकी पहले से सूचना दे दी गई थी, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी।
अन्य सभी प्रमुख रूटों की उड़ानें समय पर रवाना
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की सभी उड़ानें निर्धारित समय पर रवाना हुईं। लगातार कई दिनों की गड़बड़ियों के बाद यह स्थिति यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है।
सप्ताहभर में पहली बार इंडिगो काउंटर पर भीड़ नहीं
पिछले एक सप्ताह से इंडिगो के काउंटर पर लंबी कतारें और यात्रियों की नाराजगी देखने को मिल रही थी। लेकिन आज स्थिति सामान्य रही और काउंटर पर भीड़ नगण्य थी। इसका मुख्य कारण रद्द उड़ान की अग्रिम सूचना को माना जा रहा है।
कल 6 शहरों की 8 फ्लाइट हुई थीं रद्द
गौरतलब है कि कल इंडिगो ने परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण छह अलग-अलग शहरों के लिए निर्धारित अपनी आठ उड़ानों को रद्द कर दिया था। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी।