DGP–IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन शुरू: पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा की हाई लेवल समीक्षा
DGP-IG कांफ्रेंस के दूसरे दिन पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह राष्ट्रिय सुरक्षा, नक्सलवाद और आतंकवाद पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह
रायपुर। भारत देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर में चल रही डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस 29 नवंबर को दूसरे दिन बेहद अहम चरण में पहुंच गई। सुबह होते ही सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में दूसरे दिन की बैठक शुरू हुई।
पहले दिन गृह मंत्री आमिल शाह ने सम्मलेन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रिय सुरक्षा की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की थी। आज का दिन और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पीएम मोदी स्वयं बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी में देशभर की सुरक्षा रणनीतियों, बदलते खतरों और आधुनिक चुनौतियों पर व्यापक विमर्श शुरू हो चुका है।
इन मुद्दों पर होगी विस्तार से चर्चा
बताया जा रहा है कि, सम्मलेन में चार सत्र होंगे। जिनमें देश के प्रत्येक राज्य के डीजीपी अपने-अपने राज्यों की सुरक्षा स्थिति पर प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें नक्सलवाद, आतंकवाद, सीमा पार अपराध, साइबर क्राइम और आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कांफ्रेंस के केंद्र में इस बार 'विकसित भारत, सुरक्षित भारत' थीम को रखा गया है।