जगदलपुर रेलवे स्टेशन को मिली सौगात: यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई एटीवीएम, मिनटों में मिलेगी टिकट

जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम की शुरुआत की गई। इससे अब यात्री मिनटों में टिकट प्राप्त कर सुगम यात्रा कर सकेंगे।

Updated On 2025-11-13 17:23:00 IST

जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई एटीवीएम सुविधा

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की शुरुआत की गई है। यह सुविधा यात्रियों को तेज़,सुरक्षित और संपर्करहित टिकटिंग की आधुनिक व्यवस्था प्रदान करेगी। विदित हो पिछले दिनों विशाखापत्तनम रेल मंडल मुख्यालय में रेलवे संसदीय समिति की बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप इस मुद्दे को जोरशोर के साथ उठाया था।

सांसद महेश कश्यप के इस विषय को रेल जोन भुवनेश्वर के जीएम परमेश्वर फंकवाल ने काफी गम्भीरता से लिया। 10 दिनों में इस सुविधा को शुरू कर बस्तर सांसद की मांग पर सार्थक पहल करते रेल प्रशासन ने यह नई सुविधा यहां प्रारम्भ की। यह पहल बस्तर क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। व्यस्त समय में टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी कतारों से अब यात्रियों को पूरी तरह राहत मिलेगी।

एटीवीएम से मिनटों में मिलेगी टिकट
एटीवीएम मशीन के माध्यम से यात्री अनारक्षित टिकट, प्लेटफ़ॉर्म टिकट और सीज़न टिकट कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल स्मार्ट कार्ड या स्टेशन पर मौजूद अधिकृत सुविधा प्रदाताओं की मदद लेनी होगी। यह तकनीकी सुविधा न केवल समय की बचत करेगी बल्कि बुकिंग काउंटरों पर भीड़ को भी काफी हद तक कम करेगी। रेल प्रशासन का मानना है कि इससे यात्रियों की संतुष्टि और स्टेशन की कार्यकुशलता दोनों में सुधार होगा।

यात्रियों के लिए राहत की तकनीकी सौगात
जगदलपुर स्टेशन पर एटीवीएम की शुरुआत से रेल सेवाओं में आधुनिकता का नया अध्याय जुड़ गया है। अब यात्री बिना किसी कठिनाई के टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान और स्मार्ट कार्ड से सुविधा और पारदर्शिता दोनों बढ़ी है। यह कदम रेल प्रशासन की यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण है।


रेल सेवाओं का विस्तार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता
जगदलपुर सहित पूरे बस्तर क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को आधुनिक और सुगम सुविधा मिले,इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। एटीवीएम जैसी पहल से टिकटिंग प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी है। आने वाले समय में स्टेशन पर और भी जनसुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

Tags:    

Similar News