नाबालिग बेटी से दो साल तक दुष्कर्म: सहेलियों संग घूमने पर नाराज़ पिता ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़ में 16 वर्षीय बेटी से दो वर्षों तक दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बुधवार को फिर दुष्कर्म की कोशिश के बाद पीड़िता ने माँ को घटना बताई और थाने में मामला दर्ज हुआ।
रायगढ़ पुलिस महिला थाना द्वारा आरोपी गिरफ्तार
अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को सिर्फ सहेलियों के साथ पार्क जाने पर पीटा। यहीं से पीड़िता की जिंदगी में भय और उत्पीड़न का दौर शुरू हुआ।
धमकाकर दो साल तक करता रहा शारीरिक शोषण
पीड़िता ने बताया कि पिता ने उसे जान से मारने की धमकी देकर लगातार दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। डर के कारण वह किसी से भी यह बात नहीं बता पाई और चुपचाप सहने को मजबूर रही।
फिर से दुष्कर्म पर पीड़िता टूटी, माँ को बताई सच्चाई
बुधवार को पिता द्वारा फिर से दुष्कर्म करने पर नाबालिग साहस जुटाकर अपनी माँ को पूरी आपबीती बताने पहुंची। माँ यह सुनते ही तुरंत अपनी बेटी को लेकर महिला थाने पहुंचीं।
महिला थाने में मामला दर्ज, पिता गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीर अपराध के तहत दर्ज किया। आरोपी पिता को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस जांच जारी
महिला थाना और चक्रधरनगर थाना की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। नाबालिग को काउंसलिंग और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया गया है।