रायगढ़ में बस और ट्रक की भिड़ंत: आमने- सामने की टक्कर में 15 लोग हुए जख्मी, ड्राइवर मौके से फरार

रायगढ़ जिले में यात्री बस और ट्रक की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। पूर्णा बस में सवार 15 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Updated On 2025-11-16 14:26:00 IST

बस और ट्रक की भिड़ंत 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में यात्री बस और ट्रक की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। पूर्णा बस में सवार 15 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस रायगढ़ से कापू जा रही थी। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

तोलमा से रायगढ़ जा रही बस खेत में पलटी
तोलमा से रायगढ़ जा रही थी सितारा बस मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच यह घटना हुई है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस रोड से फिसलकर खेत में गिर गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर तमनार पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।

पावर प्लांट के पास बोलेरो डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल
वहीं रायगढ़ जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तमनार क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिंदल पॉवर प्लांट गेट के सामने एक तेज़ रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक युवक की पहचान शिव सिंह के रूप में हुई है, जो मस्तूरी थाना क्षेत्र के रिस्दा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tags:    

Similar News