प्राचार्य पदोन्नति का ग्रहण हटा: कल से काउंसिलिंग, एक दिन में बुलाए जाएंगे 300 कैंडिडेट
प्रदेशभर के व्याख्याताओं और प्रधान पाठकों के प्राचार्य पद पर काउंसिलिंग को लेकर लगा ग्रहण आखिरकार हट गया है।
File Photo
रायपुर। प्रदेशभर के व्याख्याताओं और प्रधान पाठकों के प्राचार्य पद पर काउंसिलिंग को लेकर लगा ग्रहण आखिरकार हट गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संदर्भ में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, अब प्राचार्य काउंसिलिंग 21 से 24 नवंबर तक होगी। राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीएड कॉलेज में यह काउंसिलिंग होगी। प्रत्येक दिन 300 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा। किस व्याख्याता अथवा प्रधान पाठक को काउंसिलिंग के लिए कब बुलाया जाएगा, इसका शेड्यूल भी डीपीआई जारी करेगा।
इसके पूर्व प्राचार्य पद पर काउंसिलिंग 17 से 19 नवंबर तक आयोजित की जानी थी, लेकिन शिक्षकों की आपत्ति के बाद इसे रोक दिया गया था। उनका यह कहना था कि उन्हें पदोन्नति सूची पर दावा-आपत्ति के लिए वक्त नहीं दिया गया। इसे देखते हुए पूर्व निर्धारित काउंसिलिंग तिथि के एक दिन पूर्व अवकाश दिवस पर रविवार को आदेश जारी कर काउंसिलिंग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। अधिकतर दावा आपत्ति सूची में नामों के क्रम को लेकर है। चूंकि सूची पीएससी से अनुमोदित है, इसलिए आपत्तियों को विशेष उल्लेखनीय ना पाते हुए काउंसिलिंग का निर्णय लिया गया है।
इस माह रिटायर होने वाले प्राचार्यों को राहत
काउंसिलिंग तिथि जारी होने के बाद अब पदोन्नति का इंतजार कर रहे व्याख्याताओं और प्रधान पाठकों ने राहत की सांस ली है। छग शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षकों ने भी डीपीआई के इस आदेश पर प्रसन्नता जताई है। छग शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, प्राचार्य पदोन्नति संबंधित सूची जारी होने के बाद ट्राइबल संवर्ग में पोस्टिंग काउंसिलिंग के माध्यम से की जा चुकी है। टी संवर्ग के काउंसिलिंग के नियम ई संवर्ग में भी फॉलो होगा। 21 से 24 नवंबर तक काउंसिलिंग के पश्चात 26 नवंबर को पोस्टिंग आदेश जारी होने से इस माह रिटायर होने वाले पदोन्नत प्राचार्य भी ज्वॉइनिंग दे पाएंगे। अब पदोन्नत प्राचार्य की प्रतीक्षा खत्म होगी। गौरतलब है कि अप्रैल माह में जारी सूची के अनुसार, प्रदेश के 1478 व्याख्याताओं और प्रधान पाठकों को पदोन्नत किया जाना था, लेकिन इनमें से कई रिटायर हो चुके हैं और कई इस माह ही रिटायर हो जाएंगे।