पीएम ने छत्तीसगढ़ को जमकर सराहा: एक ही दिन में 19 बार ट्वीट कर की तारीफ
राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने 1 नवंबर को आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से जाने के बाद छत्तीसगढ़ को जमकर सराहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर। राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने 1 नवंबर को आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से जाने के बाद छत्तीसगढ़ को जमकर सराहा है। प्रधानमंत्री ने एक दिन के दौरे में एक के बाद एक पांच कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी अनुभूतियों को ट्वीट के जरिए सार्वजनिक किया।
नक्सलवाद पर कही ये बात
हमने 11 साल पहले छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत को नक्सलवाद-माओवादी आतंक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था, जिसके नतीजे आज पूरा देश देख रहा है। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के उन इलाकों में भी आज विकास की धारा बह रही है, जो दशकों तक इस आतंक के गढ़ रहे थे।
राज्य निर्माण के लिए याद किया अटलजी को
25 साल पहले छत्तीसगढ़ के निर्माण के साथ श्रद्धेय अटलजी ने जो बीज बोया था, वो आज विकास का वटवृक्ष बन चुका है। इस दौरान यहां के मेरे भाई-बहनों ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्हें देखकर सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है! छत्तीसगढ़ में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीजी की प्रतिमा के अनावरण का सुअवसर मिला। यहां के नवा रायपुर अटल नगर में उनकी यह प्रतिमा हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में पौधारोपण भी किया।
जनता की सराहना
छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत महोत्सव में मुझे आशीर्वाद देने आए राज्य के मेरे परिवारजनों का कोटि-कोटि अभिनंदन !
पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए...
छत्तीसगढ़ में अपने उन गरीब भाई-बहनों से मिलकर बहुत संतोष का अनुभव हुआ, जिन्हें आज पक्का घर मिला है। अपने घर की चाबी पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।
शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण
छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का आज नवा रायपुर अटल नगर में शुभारंभ किया। इस दौरान संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ ही शहीद वीरनारायण सिंह स्मारक के उद्घाटन और उनकी प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य मिला।
शांति शिखर शुभारंभ का सौभाग्य
नवा रायपुर अटल नगर में ब्रहमाकुमारी मेडिटेशन सेंटर 'शांति शिखर' के शुभारंभ का सौभाग्य मिला। इस केंद्र की भव्यता इसके आधुनिक और आध्यात्मिक स्वरूप में झलकती है। इस आध्यात्मिक आंदोलन को हमने वटवृक्ष के रूप में विस्तार लेते हुए देखा है।
रोड शो के दौरान स्वागत ने किया अभिभूत
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर के रोड शो में मेरे परिवारजनों ने जिस जोश, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा के साथ स्वागत किया, वह अभिभूत कर देने वाला है।
भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के समय हम सभी ने 'देव से देश' और 'राम से राष्ट्र' का संकल्प लिया था। उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी हमें उनके आदर्शों को साकार करना है।
ये है हमारे सुशासन का मंत्र
'नागरिक देवो भवः' ही हमारे सुशासन का मंत्र है। इसीलिए यहां हमें ऐसे कानूनों पर बल देना है, जिससे रिफॉर्म्स को गति मिलने के साथ ही जनता जनार्दन का जीवन भी ज्यादा से ज्यादा आसान हो।
मोदी बोले- जय जोहार
डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ विकास की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। जय जोहार !
देश के लिए आदिवासी समाज का योगदान
छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी समाज ने भारत की विरासत और विकास के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। आज उन्हें समर्पित जिस शहीद वीरनारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का शुभारंभ हुआ है, वो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा।
दिल को छू लेने वाला अनुभव
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में आज का संवाद बहुत विशेष और दिल को छू लेने वाला रहा। श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में उन बहादुर बच्चों से बातचीत करने का सौभाग्य मिला, जो जन्मजात हृदय रोगों को मात दे चुके हैं। उत्साह और उमंग से भरी इनकी बातों ने एक नई ऊर्जा से भर दिया। छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान, मेरी मुलाकात अपने उन युवा मित्रों से हुई, जिनका जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है।
नए विधानसभा भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक ट्वीट नए विधानसभा के उद्घाटन के संबंध में किए हैं। उन्होंने लिखा। छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में आए मेरे परिवारजनों की खुशी ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ की रौनक को और बढ़ा दिया। 'विकसित छत्तीसगढ़' की यात्रा को और रफ्तार देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में निर्मित छत्तीसगढ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला।