पीएम मोदी के साथ खिंचाइए फोटो: ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम की डिजिटल गैलरी में अनूठी सुविधा
नवा रायपुर स्थित ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम के डिजिटल गैलरी क्रमांक-17 में देश के प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचाने का अवसर मिल रहा है।
ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम की डिजिटल गैलरी
संजय जोशी - रायपुर। राज्योत्सव के अवसर पर उद्घाटित होने जा रही नवा रायपुर स्थित ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम के डिजिटल गैलरी क्रमांक-17 में देश के प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचाने का अवसर मिल रहा है। म्यूजियम की इस डिजिटल गैलरी में एआई फोटो बूथ सिस्टम विकसित किया गया है, जहां लगी स्क्रीन के सामने रखी खाली कुर्सी के साइड में खड़े होने पर आटोमेटिकली दर्शकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो खिंचकर आ रहा है। इस एआई फोटो बूथ स्क्रीन पर खींची हुई फोटो को दर्शक इसके स्क्रीन पर डिसप्ले क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर डाउनलोड कर सकते हैं। म्यूजियम में एआई टेक्नोलॉजी विकसित कर रहे टेक्नीशियन्स ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि, इस डिजिटल गैलरी में ही प्रॉजेक्शन मैपिंग सिस्टम भी विकसित किया गया है, जो चल-चित्रण व लिखावट के साथ आदिवासी विद्रोहों को तिथि व स्थान को एक साथ आकर्षक रूप में प्रदर्शित कर रहा है। मंगलवार को हरिभूमि टीम ने ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम की फाइनल तैयारियों व नवाचार तकनीकी को लेकर लाइव रिपोर्टिंग की। इस दौरान जब टीम म्यूजियम के डिजिटल गैलरी क्रमांक-17 में पहुंची तो वहां पूरी गैलरी में डिजिटलीकरण का नवाचार नजर आया। इस दौरान वहां म्यूजियम को राज्योत्सव दिवस 1 नवंबर के लिए फायनल टच देने कार्य कर रहे टेक्नीशियंस से बातचीत से उक्त गैलरी की खूबियों के बारे में जानकारी मिली। बता दें कि डिजिटल गैलरी की दीवारों पर भी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन बोर्ड लगे हुए हैं, जो क्रमबद्ध तरीके से अंग्रेजी शासन के विरुद्ध हुई आदिवासी क्रांति को लिखित रूप में प्रदर्शित कर रहे हैं।
आदिवासी भित्ति चित्र व औजारों से सजा सेल्फी पॉइंट भी
म्यूजियम के गैलरी क्रमांक-15 में आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित करते भित्ति चित्र व औजारों को दीवार पर सजाकर एक सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां पर म्यूजियम प्रेमी सेल्फी खिंचा सकेंगे। इस तरह से ट्राइबल म्यूजियम में यह नाई, आकर्षक व मनोरंजक तकनीकों को हाल ही में जोड़ा गया है।
राजा वीरनारायण सिंह की तस्वीर एआई फोटो बूथ में होगी सेट
म्यूजियम के टेक्नीशयंस ने बताया कि । नवंबर को उद्घाटन कार्यक्रम से पहले डिजिटल गैलरी के एआई फोटो बूथ स्क्रीन पर राजा वीरनारायण सिंह की एआई फोटो सेट की जाएगी, ताकि उद्घाटन सत्र के दौरान अवलोकन में डिजिटल गैलरी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई फोटो बूथ पर तथा राजा वीरनारायण सिंह के साथ ए.आई फोटो क्लिक हो सके।
1857 की सोनाखान विद्रोह की दास्तां कहती ऐतिहासिक तलवार
गैलरी क्रमांक-16 में सोनाखान विद्रोह में इस्तेमाल हुए लौह धातु से निर्मित ऐतिहासिक तलवार को डिस्प्ले किया गया है। यह तलवार उस समय की है, जब शहीद वीरनारायण सिंह ने कारागार से निकलकर 500 सशस्त्र सैनिकों की सेना तैयार कर अंतोजों के खिलाफ कांति का आगाज किया। इस तलवार की कुल लंबाई 3.1 फोट. चौड़ाई 3.5 सेमी और वजन 1.24 किलोग्राम है। इसे म्यूजियम में धरोहर के रूप में प्रदर्शित किया गया है।