एसआईआर में अफसरों का दबाव: बिना फॉर्म बांटे ही बीएलओ नंबर बढ़ाने मजबूर
एसआईआर के काम को लेकर अफसरों का बीएलओ पर दबाव है कि गणना पत्रक अधिक से अधिक वितरित करें अन्यथा नोटिस दिया जाएगा।
File Photo
रायपुर। एसआईआर के काम को लेकर अफसरों का बीएलओ पर दबाव है कि गणना पत्रक अधिक से अधिक वितरित करें अन्यथा नोटिस दिया जाएगा। अफसरों की धमकी और नोटिस से बचने बीएलओ अपने मोबाइल में दिए गए बूथ के मतदाताओं को फार्म वितरित किए बिना ही वितरण की एंट्री कर रहे हैं। मोबाइल पोर्टल पर गुलाबी रंग में दिए मतदाता के नाम को क्लिक कर दे रहे हैं, जिससे वह नीला रंग होकर गणना पत्रक वितरित होना बता रहा है। वह प्रभारी अधिकारी के लॉगिन में बीएलओ के खाते में वह संख्या एड हो जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में आयोग का दावा है कि 92 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण किया जा चुका है। एसआईआर में शिक्षक, शिक्षा विभाग के लिपिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही उन्हें विभागीय कार्य में भी समय पर उपस्थिति देनी है। बीएलओ को गणना पत्रक वितरण के लिए मोबाइल पोर्टल भी दिए गए हैं, जिसमें संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं का नाम दिया है। बीएलओ बिना गणना पत्र वितरित किए बिना अपनी उपस्थित दर्शाने यह खेल कर रहे हैं। कई बीएलओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अफसरों की धमकी से ऐसा करना हमारी मजबूरी है।
दो बार घर-घर जाने का फरमान
एसआईआर के कार्य में लगे जिले के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से दिनभर में वितरित किए गए गणना पत्रक की जानकारी मिलती है। शहर में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर मतदाता दिए गए पते पर नहीं मिल रहे हैं। प्रभारी अधिकारी बीएलओ पर दबाव बना रहे हैं कि गणना पत्रक वितरण का कार्य समय पर पूरा करें। शहरी क्षेत्र में अधिकांश मतदाताओं को गणना पत्र वितरित नहीं किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के लिए दो बार घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरण के कार्य को अनिवार्य घोषित किया है। ऐसे में उन पर दोहरा दबाव है।
शहरी इलाकों में नहीं बंट रहे गणना पत्रक
शहर के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर तक बीएलओं के एक सप्ताह बाद भी नही पहुंचे हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि एसआईआर का काम समय पर पूरा हो। वहीं दक्षिण विधानसभा के 253 बूथो में आधा दर्जन बूथों में अब तक एक भी गणना पत्रक नहीं बंटा है। कुछ जगहों पर 10 से कम तो कुछ बूथों में 100 से अधिक गणना पत्रक वितरित करने की जानकारी आई है।
एसआईआर निगरानी, कांग्रेस ने बनाया कंट्रोलरूम
प्रदेश में हो रही एसआईआर के निगरानी हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार राजीव भवन में प्रदेशस्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम के संयोजक सलाम रिजवी, सदस्यों में चंद्रवती साहू, पल्लवी सिंह, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, साक्षी सिरमौर, दीप्तेश चटर्जी, अशोक चतुर्वेदी, गीता सिंह, प्रेमलता बंजारे, कविता वर्मा, प्रेरणा साहू, डिम्पल खान, दिनेश निर्मलकर, अनिल मित्तल, जयप्रकाश साहू, सादिक अली, मोहसिन खान है। वे एसआईआर के सुचारू संचालन हेतु सभी जिला, शहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, ब्लाक प्रभारियों, सहित वरिष्ठ नेताओं से समन्वय स्थापित कर इसको सफल बनाने समुचित कार्यवाही करेंगे।