बलौदा बाजार में रोजगार मेले का आयोजन: 75 युवाओं को प्रदान किया गया ऑफर लेटर, चेहरे में दिखी ख़ुशी
बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया। इस दौरान कुल 75 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया।
रोजगार मेले में शामिल हुए मंत्री टंक राम वर्मा और गुरु खुशवंत साहेब
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ का बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कुल 75 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए, जिनमें 'हम होंगे कामयाब' अभियान के अंतर्गत 60 युवा और जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से 15 युवा शामिल हैं।
रोजगार मेले में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मेले में कुल 1 हजार 458 पदों के विरुद्ध 1300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। युवाओं की योग्यता और रुचि के अनुसार इन पदों पर रोजगार प्रदान किया जाएगा।
युवाओं को रोजगार देना हमारा विजन - मंत्री टंकराम वर्मा
राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि, हमारा प्रदेश युवाओं का प्रदेश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विजन है कि, प्रदेश में हर युवा को रोजगार मिले। इसी दिशा में सरकार उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए हेतु लगातार नए प्रयास कर रही है। हमारी कोशिश है कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो।
युवाओं का भविष्य सुरक्षित हाथों में - खुशवंत साहेब
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी ली है, इसलिए शासकीय एवं निजी क्षेत्र में लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने पर सरकार का विशेष ध्यान है। इसी क्रम में प्रदेश में भविष्य की जरूरत को देखते हुए साढ़े 13 एकड़ भूमि पर एआई हब का निर्माण किया जाएगा, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी का लाभ मिलेगा।